इस साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अगर भारत वर्ल्ड कप जीत भी जाता है तो भी टीम इंडिया को नया कोच मिलना तय है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होना तय है. इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक पारिवारिक कारणों की वजह से द्रविड़ ने टीम इंडिया से अलग होने का मन बनाया है.
राहुल द्रविड़ को साल 2021 में टीम इंडिया का कोच बनाया गया था. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद रवि शास्त्री की कोच पद से छुट्टी हो गई थी. हालांकि राहुल द्रविड़ उस वक्त भी टीम इंडिया का कोच बनने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन उस वक्त बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनने के लिए मना लिया था.
बीसीसीआई से जुड़े हुए एक सोर्स ने इनसाइड स्पोर्ट्स से कहा, ”राहुल द्रविड़ इस पद को लेने के लिए तैयार नहीं थे. द्रविड़ विदेशी दौरों की वजह से ज्यादा दिन तक घर से दूर नहीं रहना चाहते थे. हालांकि टीम इंडिया की खातिर उन्होंने यह पद अपनाया. लेकिन अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत भी जाती है तो वह इस पद पर बने रहना नहीं चाहते.”
वर्ल्ड कप पर है फोकस
हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इस बात को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल भारत की नज़रें वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर हैं. वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को आराम देने का प्लान भी बनाया है. राहुल द्रविड़ के स्थान पर लक्ष्मण आयरलैंड में टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभालते हुए नज़र आएंगे.
फिलहाल सिलेक्टर्स राहुल द्रविड़ के साथ वर्ल्ड कप का प्लान बनाने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा कर सकते हैं. अजित अगरकर वेस्टइंडीज पहुंचकर राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप की टीम फाइनल करेंगे.