नई दिल्ली,14 नवंबर (The News Air): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब बस एक सप्ताह का समय रह गया है. 22 नवंबर को पर्थ में इसका पहला मुकाबला खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से कब्जा जमाने के लिए हुंकार भरेगी. यह मुकाबला जैसे-जैसे पास आ रहा है, इसका रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों की चर्चा होने लगी है. अब खुद टीम इंडिया ने एक वीडियो जारी करके कंगारु टीम को चेतावनी दे दी है. इस वीडियो में भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ ने कह दिया है कि इस बार हर सेशन रोमांच से भरा होगा.
भारतीय टीम ने वीडियो में क्या कहा?
टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में पहुंचकर तैयारियों में जुट गए हैं. सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ जमकर नेट्स में पसीना बहा रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रेयान टेनडेश्काटे कहते हैं ‘ऑस्ट्रेलिया हम आ चुके हैं.’ इसके बाद मोर्कल कहते हैं ‘हमारी टीम विरोधी टीम को कोई मौका नहीं देने वाली है. हर सेशन में जबरदस्त मुकाबला होगा.’
अभिषेक नायर ने खुलासा किया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर फिर से कब्जा जमाने के लिए भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे टीम के सीनियर प्लेयर यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप जैसे नए खिलाड़ियों से अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. वहीं युवा खिलाड़ियों में इस बार जुनून देखने को मिल रहा है और वह अपना दम दिखाने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया बना रही दबाव
ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार 4 बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार चुकी है और घायल शेर की तरह बदला लेने के इंतजार में है. इस बार पैट कमिंस किसी तरह इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहते हैं. इसलिए वहां के पूर्व खिलाड़ियों से लेकर मीडिया तक कोई भी भारतीय टीम पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. कई पूर्व क्रिकेटर पहले ही अपनी जीत का दावा कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा दिया है कि भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिकने वाले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने इस सीरीज को युगों की लड़ाई बता चुकी है.
भारतीय टीम ऐसे कर रही तैयारी
भारतीय टीम ने 13 नवंबर से ही तैयारियां शुरू कर दी है. हर रोज घंटों तक भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे भारतीय खिलाड़ियों ने मंगलवार और बुधवार को प्रैक्टिस की. वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया अपनी प्रैक्टिस को मीडिया की नजर से छुपा रही है.
Rishabh Pant and Yashasvi Jaiswal having a hit in the WACA nets. Indias first training session of their tour. No sign of Virat Kohli yet pic.twitter.com/mxXy0SqgcL
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 12, 2024
The WACA nets are covered from public view. Which, of course, means India are in town.
It was a similar sight when India were in Perth during the 2022 T20 World Cup pic.twitter.com/KByXQBOWiE
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 12, 2024
इसके लिए एकेडमी की बाउंड्री को काले कपड़े से ढका जा रहा है, ताकि सेशन पर कोई नजर नहीं रख पाए. ये भी दावा किया गया कि वीडियो रिकॉर्ड करने तस्वीरें खींचने से भी मना किया गया है. हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों ने इस दावे का खंडन किया है. उनका कहना है कि नेट सेशन सभी के लिए ओपन है. कोई भी इसे कवर सकता है.