आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सरकार के पब्लिक प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल (GeM Portal) को नए सिरे से बनाने का ठेका मिला है। TCS ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी। GeM पोर्टल पब्लिक सेक्टर की कंपनियों, केंद्र और राज्य सरकार के बॉडी के लिए एक ऑनलाइन मार्केट है, जहां पारदर्शी और कुशल तरीके से आम उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं को खरीदा जा सकता है।
GeM के CEO ने क्या कहा
GeM के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पी के सिंह ने कहा कि अपने अगले अवतार में जीईएम को सरकारी खरीद के लिए एक ऑल-इनक्लुसिव प्लेटफॉर्म बनाने की कल्पना की गई है। इससे कारोबारी सुगमता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। सिंह ने कहा, ‘‘हमारे सिस्टम इंटीग्रेशन पार्टनर के रूप में टीसीएस के साथ हमें भरोसा है कि एक बेजोड़ अनुभव वाले वर्ल्ड क्लास प्लेटफॉर्म को तैयार करने में मदद मिलेगी।’’
TCS ने क्या कहा?
टीसीएस ने बयान में कहा कि जीईएम का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) आठ लाख से अधिक स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज सहित 65 लाख से अधिक सेलर्स और सर्विस प्रोवाइडर्स का है। यहां 70,000 बायर ऑर्गेनाइजेशन ने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की है। बयान में कहा गया, “अगले 6 साल में जीएमवी में छह गुना वृद्धि होगी।’’ कंपनी ने कहा, “नया GeM प्लेटफॉर्म मल्टी-टेनेंसी, मल्टी-रूल, मल्टी-लिंगुअल, ओपन सोर्स और ओपन-एपीआई-बेस्ड आर्किटेक्चर के साथ ई-कॉमर्स और ई-मार्केटप्लेस प्रिंसिपल पर आधारित होगा।