Tata Motors ने Altroz हैचबैक लाइनअप के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनका नाम XM और XM (S) है। दोनों वेरिएंट कुछ अच्छे फीचर्स से लैस आते हैं। पावरट्रेन अन्य मॉडल्स के समान ही है। इनमें से सस्ते वेरिएंट की कीमत 6.90 लाख रुपये से शुरू होती है। बता दें कि दोनों वेरिएंट मौजूदा XE और XM+ के बीच में ही आते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Tata Altroz XM की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसका XM (S) मॉडल 7.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में बेचा जाएगा। दोनों वेरिएंट खरीद के लिए नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।
खासियतों की बात करें, तो टाटा मोटर्स ने नए ट्रिम्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ सहित कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। नए ट्रिम में सनरूफ का होना अब Tata Altroz को इस फीचर के साथ आने वाली सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक बना देता है।
XM ट्रिम में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल को शामिल किया गया है। वहीं, ड्राइवर सीट की ऊंचाई को एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक ORVM को भी शामिल किया गया है। ट्रिम में फुल व्हील कवर और अधिक प्रीमियम अनुभव के साथ एक एडवांस डैश शामिल है। XM (S) में इन सभी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ भी होगा।
नए वेरिएंट केवल 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होंगे, जो 88.2 hp और 115 Nm जनरेट करता है। कंपनी ने ट्रांसमिशन ऑप्शन को पांच-स्पीड मैनुअल तक सीमित कर दिया है।
इसके अलावा, कंपनी ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पेश कर रही है। Tata Motors ने Altroz के सभी वेरिएंट में मैनुअल पेट्रोल ट्रिम्स में सभी चार विंडो को पावर कर दिया है और रिमोट कीलेस एंट्री को भी शामिल कर दिया है।