चेन्नई (The News Air): तमिलनाडु के (Tamil Nadu Accident) महाबलीपुरम के मनमई गांव में एक ऑटो की बस से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
पुलिस के मुताबिक यह परिवार कारापक्कम से एक ऑटो में चेन्नई लौट रहा था, इसी दौरान ईस्ट कोस्ट रोड पर मनमई गांव के पास ऑटो यहां से पुडुचेरी जा रही राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम (एसईटीसी) की बस से जा टकराया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ऑटो चालक गोविंदन, उसकी मां, पत्नी, बेटी और दो नातियों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
Tamil Nadu | Six dead after state roadways bus, en route to Puducherry, collided with an auto-rickshaw on East Coast Road near Mamallapuram in Manamai village in Kanchipuram District. pic.twitter.com/nmk4ipqwTW
— ANI (@ANI) May 4, 2023