Tag: Rashmika Mandanna

  • “Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’ breaks records: कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए

    “Allu Arjun’s ‘Pushpa 2’ breaks records: कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए

    मुंबई, 03 जनवरी (The News Air): दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1799 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

    निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म ने न केवल भारतीय बॉक्स ऑफिस, बल्कि वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी धाक जमाई है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ लगातार अन्य बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए तगड़ी कमाई कर रही है और नित नए रिकॉर्ड बना रही है।

    पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के रूप में एक बार फिर दर्शकों का दिल जीता है, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली के किरदार में वापसी की है। फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई थी, और सभी भाषाओं में जबरदस्त कमाई कर रही है।

    माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए लिखा, “पुष्पा 2 द रूल ने चार सप्ताह में 1799 करोड़ रुपये की कमाई के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर राज किया है।”

    पुष्पा 2 के इस भव्य सफलता की बदौलत फिल्म अब बॉक्स ऑफिस की सुपरहिट लिस्ट में एक नया नाम बन चुकी है, और दर्शकों को इसका सिक्वल काफी पसंद आ रहा है।

  • फराह खान ने अनन्या के घर बनाया फ्राइड राइस

    फराह खान ने अनन्या के घर बनाया फ्राइड राइस

    नई दिल्ली,10 सितंबर (The News Air): अनन्या पांडे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने कम समय में ही अपने लिए अच्छी फैन फॉलोइंग खड़ी कर ली। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाने वालीं अनन्या ने हाल ही में ‘कॉल मी बे’ सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू किया। एक्टिंग में धमाल मचाने के बाद अनन्या ने अब कुकिंग में हाथ आजमाया है।

    अनन्या पांडे वैसे तो काफी बिजी रहती हैं। हमेशा से लैविश लाइफस्टाइल एन्जॉय करने वालीं अनन्या अब किचन में सब्जियां भी काटने लगी हैं। खाने से जुड़े कोई न कोई वीडियो शेयर करने वालीं फराह खान (Farah Khan) हाल ही में अनन्या के घर गईं। यहां वह अपने कुक दिलीप के साथ पहुंची थीं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया, लोगों के भर-भरकर कमेंट्स आने लगे।

    फराह ने दी अनन्या को फ्राइड राइस की रेसिपी

    फराह खान ने अनन्या के घर पर चाइनीज फ्राइड राइस बनाया। दरअसल, ये राइस उन्होंने नहीं, बल्कि उनके कुक दिलीप ने बनाया। अनन्या पांडे ने इस कुकिंग प्रोसेस में उनकी थोड़ी बहुत हेल्प की। उन्होंने आधा गाजर, शिमला मिर्च काटा और फ्राइड राइस बनने के दौरान पूरे टाइम किचन में ही रहीं। इस पूरे प्रोसेस में उन्हें स्टोव चलाने सहित किचन की बाकी चीजों से जुड़े इंस्ट्रक्शन फॉलो करने में काफी मुश्किल हुई।

    फराह ने जो वीडियो अपलोड किया है, उसमें उनकी अपने कुक के साथ बातचीत काफी मजेदार है। हालांकि, इस फन बैंटर में अनन्या पांडे ने भी अपने मजाक से लोगों का ध्यान खींचा। व्लॉग में पांडे परिवार के बाकी सदस्य भी शामिल हुए।

    अनन्या ने कर दी ये डिमांड

    फराह जब अनन्या के घर आईं, तब चंकी वहां नहीं थे। थोड़ी देर बाद जब वह वहां आए, तो चाइनीज फ्राइड राइस का स्वाद चखा, जिसे अनन्या ने खुद बनाने की बात कहकर क्रेडिट ले लिया। इसके बाद चंकी ने अनन्या को हर दिन घर पर खाना बनाने के लिए कहा, तो जवाब में उनकी बेटी ने कहा, “अगर आप मुझे इसके लिए पैसे देंगे तो मैं खाना बनाऊंगी। आइए पहले पगार पर चर्चा करें।”

    ‘परिवार में कोई नहीं जानता खाना बनाना’

    इसके पहले एक शो के दौरान चंकी पांडे ने अपनी फैमिली की कुकिंग स्किल्स पर कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि अनन्या और उनकी पत्नी भावना ने कभी उनके लिए कुछ नहीं बनाया, लेकिन अनन्या ने कुछ अच्छी कहानियां जरूर बनाईं हैं। एक्टर ने कहा कि यह पांडे परिवार में हेरिडिटरी प्रॉब्लम है कि कोई भी खाना बनाना नहीं जानता।

  • Salman Khan की हीरोइन बनेंगी Rashmika Mandanna, फिल्म Sikandar में हुई एंट्री

    Salman Khan की हीरोइन बनेंगी Rashmika Mandanna, फिल्म Sikandar में हुई एंट्री

    Rashmika Mandanna in Sikandar: रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकी हैं। हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद रश्मिका के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। रश्‍मिका जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2 : द रूल’ में नजर आने वाली हैं।

    वहीं अब रश्मिका के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्‍मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन मुरुगादॉस कर रहे हैं। सलमान खान ने ईद के मौके पर ‘सिकंदर’ का ऐलान किया था।

    रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके ‘सिकंदर’ में एंट्री का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा, आप लोग काफी समय से मुझसे अगले अपडेट के लिए पूछ रहे हैं और यहां आश्चर्य की बात है। मैं सिकंदर का हिस्सा बनकर वास्तव में आभारी और सम्मानित महसूस कर रही हूं।

    सिकंदर’ सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी को फिर से साथ लेकर आई है, जिन्होंने इससे पहले किक, जुड़वा और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया था। इसके अलावा, ए.आर. मुरुगडोस, जिन्हें गजनी और हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है, इस प्रोजेक्ट में अपना जादुई स्पर्श जोड़ रहे हैं, जो एक ना भूलने वाली फिल्म के अनुभव की गारंटी देता है।

    ‘सिकंदर’ टाइटल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, यह दर्शकों के मन में रोमांच और जिज्ञासा जगाता है, जिससे दर्शक जादू को देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। पहले कभी न देखे गए असाधारण सिनेमाई रोमांच के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ईद 2025 अब और भी ज़्यादा दमाकेदार होने जा रही है।

  • Rashmika Mandanna डीपफेक वीडियो मामले में..

    Rashmika Mandanna डीपफेक वीडियो मामले में..

    नई दिल्ली, 20 जनवरी (The News Air) मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के वायरल डीपफेक वीडियो (Deep Fake Video) के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। Delhi Police ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    आरोपी को स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट (IFSO Unit) ने कई राज्यों में छापेमारी के बाद पकड़ा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

    मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (जालसाजी) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई भी लगाई गई है।

    यह कानूनी कार्रवाई दिल्ली महिला आयोग (DCW) की एक शिकायत के बाद हुई, जिसने एक्ट्रेस से जुड़े ‘डीपफेक’ (Deep Fake) वीडियो पर स्वत: संज्ञान लिया था।

    DCW  (डीसीडब्ल्यू) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक्स (X) पर लिखा था, “हमारे नोटिस के बाद, दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना फर्जी वीडियो मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”

  • Rashmika Mandanna: संभाजी महाराज की बायोपिक में विक्की कौशल संग नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

    Rashmika Mandanna: संभाजी महाराज की बायोपिक में विक्की कौशल संग नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

    मुंबई (The News Air): रश्मिका मंदाना को लेकर बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में रश्मिका अमिताभ बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आई थी। खबरों के मुताबिक रश्मिका को विक्की कौशल के अपोजिट फिल्म ‘छावा’ में साइन किया गया है। निर्माता दिनेश विजन की ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की बायोपिक होगी।

    यह भी पढ़ें

    परदे पर उतरा जायेगा मराठा गौरव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा होगी, जिसमें विक्की संभाजी और रश्मिका उनकी पत्नी येसूबाई का किरदार निभाएंगी। शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर बेस्ड इस फिल्म में मराठा गौरव और संभाजी की वीरता को परदे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म से रश्मिका पहली बार विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।

    इन फिल्मों में आएंगी नजर

    फिल्म ‘पुष्पा-द राइज’ की सफलता के बाद रश्मिका को बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट ऑफर हुए हैं। जल्द ही रश्मिका रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आएंगी, जो 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।