Tag: Punjab police

  • रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस द्वारा गिरफ़्तार

    रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस द्वारा गिरफ़्तार

    चंडीगढ़, 25 सितम्बर (The News Air) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज वुमन सैल लुधियाना में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) सुखदेव सिंह को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
    इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त दोषी पुलिस कर्मचारी को अभिषेख शर्मा निवासी न्यू शिमलापुरी, लुधियाना की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
    उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो रेंज लुधियाना से सम्पर्क कर बताया कि वह प्राईवेट नौकरी करता है और उसका अपनी पत्नी से विवाह सम्बन्धी झगड़ा चल रहा है और इसकी शिकायत ए.एस.आई सुखदेव सिंह के पास विचाराधीन है।
    शिकायतकर्ता ने आगे दोष लगाया कि उक्त ए.एस.आई उससे पहले भी 7000 रुपए किश्तों में ले चुका है और उसके पारिवारिक सदस्यों के खि़लाफ़ मामला दर्ज करने की धमकी देकर उससे 50,000 रुपए और माँग रहा है। उसने आगे बताया कि उसके और उक्त ए.एस.आई. के बीच सौदा तय हुआ है, जिसके अनुसार उक्त ए.एस.आई. 14,000 रुपए रिश्वत के लिए राज़ी हो गया है, जिसमें से वह 4000 रुपए ख़ुद रखेगा और 10,000 रुपए महिला सैल लुधियाना के इंचार्ज को देगा।
    प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जाँच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दोषी पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर काबू कर लिया गया।
    इस सम्बन्धी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अधीन विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में एफ.आई.आर. नं 24 तारीख़ 25.9.23 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
    उन्होंने आगे बताया कि मुलजिम को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने साथ ही बताया कि मामले की आगे की जाँच जारी है और पड़ताल के दौरान महिला सैल के इंचार्ज की भूमिका की भी जाँच की जाएगी।

  • बीएसएफ, पंजाब पुलिस ने 1.710 किलोग्राम हेरोइन की जब्त

    बीएसएफ, पंजाब पुलिस ने 1.710 किलोग्राम हेरोइन की जब्त

    चंडीगढ़, 15 सितंबर (The News Air) खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए एक ऑपरेशन में बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा साझा किए गए इनपुट पर 1.710 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

    पंजाब पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अब तक मलकीत सिंह काली और उसके सहयोगियों के कब्जे से 24.710 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

    फाजिल्का के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है।

    इस महीने की शुरुआत में पंजाब पुलिस ने काली को गिरफ्तार किया था, जिसने पाकिस्तान से 50 किलोग्राम हेरोइन की खेप लेने के लिए तीन लोग भेजे थे। काली की गिरफ्तारी एक महीने से भी कम समय में हुई जब जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ड्रग तस्कर जोगा सिंह को गिरफ्तार किया था, जो हेरोइन की खेप और आठ किलोग्राम हेरोइन प्राप्त करने के लिए पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में चला गया था।

    डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि इस मामले में आगे और पीछे की कड़ियां जोड़ने के बाद, जालंधर ग्रामीण पुलिस ने फिरोजपुर के टेंडी वाला गांव के निवासी काली को गिरफ्तार किया और उसके बैग में रखी हेरोइन बरामद की है।

    एसएसपी जालंधर (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि काली ने खुलासा किया कि वह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर हैदर अली के साथ नियमित संपर्क में था, जिसने हवाला ऑपरेटर के बदले भारत में हेरोइन की खेप की तस्करी में उसकी मदद की थी।

  • पंजाब पुलिस ने अमृतसर से 12 किलो हेरोइन की बरामद; तीन नशा-तस्कर काबू

    पंजाब पुलिस ने अमृतसर से 12 किलो हेरोइन की बरामद; तीन नशा-तस्कर काबू

    चंडीगढ़ / अंमृतसर, 10 अगस्त (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की गई जंग के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने तीन नशा-तस्करों को काबू करके और उनके पास से 12 किलो हेरोइन बरामद करके सरहद पार से चलाए जा रहे नशा-तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है।
    यह जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने गुरूवार को यहाँ बताया कि गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान भिन्दर सिंह उर्फ भिन्दा निवासी गाँव दाउके, घरिंडा, अमृतसर; दिलबाग सिंह उर्फ मनु गाँव रजातल, घरिंडा, अमृतसर और मनीपाल सिंह उर्फ मनी निवासी गाँव छीना शबाजपुर राजा सांसी, अमृतसर के रूप में हुई है। हेरोइन की बरामदगी के अलावा पुलिस टीमों ने सफ़ेद रंग की हुंडई वरना कार भी ज़ब्त की है, जिसमें उक्त व्यक्ति सफऱ कर रहे थे।
    डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुख़्ता सूचना मिली थी कि कुछ नशा-तस्करों द्वारा ड्रोन के द्वारा फेंकी गई हेरोइन की खेप प्राप्त की गई थी और वह सफ़ेद रंग की हुंडई वरना कार में इसकी डिलीवरी करने जा रहे हैं। इस पर अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा गाँव बहड़वाल के नज़दीक नाका लगाकर विशेष चैकिंग की।
    उन्होंने बताया कि जब पुलिस पार्टी ने कार को रोकने का इशारा किया तो कार में बैठे व्यक्तियों ने कार भगाने की कोशिश की, परन्तु पुलिस टीम ने उनको काबू कर लिया और कुल 12 किलो हेरोइन, जिसमें 2-2 किलो के तीन पैकेट, जो उन्होंने कमर के से परने में बाँधे हुए थे, 6 किलो का एक पैकेट गाड़ी में रखा था, बरामद किया है।
    डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार मुलजि़म पाकिस्तान स्थित नशा-तस्करों के संपर्क में था और पाकिस्तान से हेरोइन लाकर राज्य भर में सप्लाई करते थे।
    इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए एस.एस.पी अमृतसर (ग्रामीण) सतिन्दर सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए तीनों मुलजि़मों के खि़लाफ़ कई आपराधिक केस चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित तस्करों और जिन्होंने यह खेप हासिल करनी थी, की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है और अन्य बरामदगी की आशा है।
    इस सम्बन्धी एफआईआर नं. 142 तारीख़ 9/ 8/ 2023 को थाना लोपोके में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 21(सी), 25 और 29 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

  • Punjab Police ने पिछले एक साल में 143 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ 18 आतंकवादी…

    Punjab Police ने पिछले एक साल में 143 आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ 18 आतंकवादी…

    चंडीगढ़ (The News Air) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए छेड़े गए निर्णायक युद्ध को एक साल पूरा हो गया है, पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 2351 बड़ी मछलियों सहित 16360 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। कुल 12218 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की हैं, जिनमें से 1458 वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित हैं। पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस टीमों ने नशीली दवाओं से प्रभावित क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाकर राज्य भर से 1073.44 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। राज्य भर में संवेदनशील मार्गों पर नाका लगाना। उन्होंने कहा, इसके अलावा, पंजाब पुलिस की टीमों ने गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिससे केवल एक साल में हेरोइन की कुल प्रभावी बरामदगी 1220.94 किलोग्राम हो गई है।

    आईजीपी ने कहा कि हेरोइन की बड़ी खेप जब्त करने के अलावा, पुलिस ने राज्य भर से 797.14 किलोग्राम अफीम, 902.13 किलोग्राम गांजा, 375.47 क्विंटल पोस्त की भूसी और फार्मा ओपिओइड की 65.49 लाख गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन/शीशियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने पिछले एक साल के दौरान गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों के कब्जे से 12.33 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने पिछले साल के दौरान 66 बड़े तस्करों की 26.72 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त की है। उन्होंने बताया कि जिला बरनाला 2.34 करोड़ रुपए की 13 संपत्तियों को जब्त करके शीर्ष पर है, इसके बाद जिला फाजिल्का द्वारा 1.72 करोड़ रुपए की 9 संपत्तियों को जब्त किया गया है और जिला मालेरकोटला द्वारा 1.13 रुपए की 6 संपत्तियों को जब्त किया गया है।

    आईजीपी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने 32 वाणिज्यिक सहित 205 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के बाद 297 ड्रग तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, और 5.52-किलोग्राम हेरोइन, 11.34-किलोग्राम बरामद किया है। उनके कब्जे से अफीम, 4.02 किलोग्राम गांजा, 5.22 क्विंटल पोस्ता भूसी और फार्मा ओपिओइड की 56107 गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन/शीशियां के अलावा 4.33 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में एनडीपीएस मामलों में 10 और घोषित अपराधियों (पीओ)/फरारों को गिरफ्तार किए जाने के साथ, 5 जुलाई, 2022 को पीओ/फरारों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान शुरू होने के बाद से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 964 तक पहुंच गई है।

    इसके अलावा, आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में भी महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है। 5 जुलाई, 2022 से 16 जुलाई, 2023 तक के आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि पंजाब पुलिस ने 31 राइफलें, 209 रिवॉल्वर/पिस्तौल, 5 टिफिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद करने के बाद 143 आतंकवादियों/कट्टरपंथियों की गिरफ्तारी के साथ 18 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। 6.78 किलोग्राम आरडीएक्स और अन्य विस्फोटक, 10 हैंड ग्रेनेड, डिस्पोज़्ड रॉकेट लॉन्चर की एक स्लीव, 51 ड्रोन और एक लोडेड रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड। इसी प्रकार, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने 6 अप्रैल, 2022 को अपने गठन के बाद से 688 गैंगस्टरों/अपराधियों को गिरफ्तार करने और पांच को निष्क्रिय करने, 667 हथियार, अपराध में इस्तेमाल किए गए 157 वाहनों को बरामद करने के बाद 208 गैंगस्टर/आपराधिक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है।

    गौरतलब है कि सत्ता में आने के तुरंत बाद सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य से गैंगस्टरों का सफाया करने के लिए एडीजीपी प्रोमोड बान की अध्यक्षता में एक विशेष एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया था। प्रासंगिक रूप से, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सख्त निर्देश दिए थे कि वे प्रत्येक मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की सूक्ष्मता से जांच करें, विशेष रूप से नशीली दवाओं की बरामदगी से संबंधित, भले ही उनसे कम मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई।

  • महिला का ’मानव बलिदान’ करने की कोशिश के दोष अधीन दो व्यक्ति गिरफ़्तार

    महिला का ’मानव बलिदान’ करने की कोशिश के दोष अधीन दो व्यक्ति गिरफ़्तार

    • मुलजिम रातों-रात अमीर बनना चाहते थे, तांत्रिक ने ’मानव बलिदान’ करने के लिए उकसाया : आई. जी. पी. गुरप्रीत भुल्लर
    • पीड़ित खतरे से बाहर, पी. जी. आई. में उपचाराधीन : एस. एस. पी. रवजोत ग्रेवाल
    • पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच अनुसार पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

    चंडीगढ़/ फ़तेहगढ़ साहिब, 20 अप्रैल (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्धता को दोहराते हुये पंजाब पुलिस ने आज दो व्यक्तियों को गिरफ़्तार करके एक अधेड़ उम्र की महिला के ’मानव बलिदान’ की कोशिश सम्बन्धी सनसनीखेज़ मामले को सुलझा लिया। उक्त दोषियों की तरफ से अमीर बनने की इच्छा रखते हुये जादू-टोने के हिस्से के तौर पर पीड़ित महिला का कत्ल करने की कोशिश की गई थी।
    रोपड़ रेंज के इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पकड़े गए दोनों मुलजिमों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ कीपा और जसवीर सिंह उर्फ जस्सी, दोनों निवासी गाँव फिरोजपुर, फ़तेहगढ़ साहिब के तौर पर हुई है। पुलिस ने मुलजिमों के कब्ज़े में से जुर्म में इस्तेमाल किया एक हीरो डीलक्स मोटरसाईकल (पीबी बी 2187) और हंसिया भी बरामद किया है।
    प्राप्त जानकारी अनुसार फ़तेहगढ़ साहिब के गाँव फरौर की एक 50 साला महिला बलवीर कौर बुधवार प्रातः काल गाँव फिरोजपुर में नहर के नज़दीक खेतों में बुरी तरह ज़ख़्मी हालत में पड़ी मिली थी। पीड़िता अब खतरे से बाहर है और वह पी. जी. आई. चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।
    प्रैस को संबोधन करते हुये आई. जी. पी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोनों दोषी सरकस के कलाकार थे और अलग-अलग गाँवों में जाकर साइकिल शो करते थे। उन्होंने बताया कि मुलजिम कीपा और जस्सी की मुलाकात बलवीर कौर के साथ उसके लड़के धर्मप्रीत के द्वारा हुई थी, जिसकी करीब आठ महीने पहले गाँव फरौर में शो दौरान इनके साथ दोस्ती हुई थी।
    प्राथमिक तफ्तीश संबंधी और ज्यादा जानकारी देते हुये ऐस. ऐस. पी. फतहेगढ़ साहिब डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि दोनों मुलजिम अमीर बनने के इच्छुक थे और एक ’तांत्रिक’ के संपर्क में आए, जिसने उनको एक महिला का ’मानव बलिदान’ करने के लिए उकसाया।
    उन्होंने बताया कि मुलजिम कीपा और जस्सी ने मंगलवार को बलवीर कौर को तांत्रिक के पास माथा टेकने के बहाने बुलाया और उसका कत्ल करने के लिए उसे गाँव फिरोजपुर की एक सुनसान जगह पर ले गए, जहाँ उन्होंने हंसिये से महिला पर हमला कर दिया, जिस कारण उसकी गर्दन और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोटें लगीं।
    एस. एस. पी. रवजोत कौर ने कहा कि गाँव वासियों से मिली जानकारी के उपरांत पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी और दोनों मुलजिमों को गिरफ़्तार कर लिया।
    बताने योग्य है कि एफ. आई. आर नं. 38 तारीख़ 09. 04. 2023 को भारतीय दंड संहिता (आई. पी. सी.) की धारा 307 और 34 के अंतर्गत थाना फ़तेहगढ़ साहिब में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

  • पंजाब पुलिस ने फाजि़ल्का से 36.9 किलो हेरोइन बरामद की; चार गिरफ्तार

    पंजाब पुलिस ने फाजि़ल्का से 36.9 किलो हेरोइन बरामद की; चार गिरफ्तार

    • पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत पंजाब की सोच के अनुसार पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध
    • डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग राजस्थान से ड्रग्स की खेप लेकर आ रहे थे, जो ड्रोन के ज़रिए गिराई गई थी
    • आगे की जाँच जारी है, और गिरफ्तारियाँ होने की उम्मीद है: डीआईजी फिरोजपुर रेंज

    चंडीगढ़/फाजि़ल्का, 12 अप्रैल (The News Air) मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शुरू की गई नशे के खिलाफ जारी निर्णायक जंग के दौरान पंजाब पुलिस ने फाजि़ल्का के गाँव लालो वाली के इलाके से 36.9 किलोग्राम हेरोइन के 35 पैकेट बरामद कर चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बुधवार को यहाँ दी।
    गिरफ्तार लोगों की पहचान मनप्रीत सिंह, जसपाल सिंह उर्फ गोपी, सुखदेव सिंह और दयालविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो सभी जिला तरनतारन के रहने वाले हैं। पुलिस ने सफेद हुंडई एलांट्रा (पीबी-02-डीपी-0717) और एक सिल्वर होंडा सिविक (पीबी-63-डी-2370) सहित दो सीडान कारें भी बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल राजस्थान से ड्रग्स की तस्करी के लिए किया जाता था।
    डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राजस्थान से पंजाब में भारी मात्रा में हेरोइन आने की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद फाजि़ल्का जि़ले की पुलिस टीमों ने गाँव लालो वाली के इलाके में नहरी पुल के पास फाजि़ल्का-फिरोज़पुर रोड पर अभियान चलाया, जहाँ ये चार व्यक्ति ऊपर बताई गई कारों में बैठे हुए लोगों का इंतज़ार कर रहे थे। पुलिस टीम को देख आरोपितों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीमों ने उन्हें दबोच लिया।
    डीजीपी गौरव यादव ने कहा, ‘‘चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने 24.295 किलोग्राम वजऩ वाली हेरोइन के 23 पैकेट बरामद किए हैं, जो कार की खिड़कियों के कार्डबोर्ड के अंदर छिपाकर रखे गए थे।’’ अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्करों द्वारा बताए गए सटीक स्थान से 12 पैकेट हेरोइन का एक और हिस्सा बरामद किया गया, जिसका वजऩ 12.620 किलोग्राम है।
    फिरोज़पुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) रणजीत सिंह ढिल्लों ने और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक जाँच के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ड्रोन का उपयोग करके सीमा पार से गिराई गई हेरोइन की खेप को लेकर राजस्थान से आ रहे थे।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि इस मॉड्यूल में शामिल अन्य लोगों और खेप के पंजाब स्थित प्राप्तकर्ता का पता लगाने के लिए आगे की जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।
    इस बीच, थाना सदर फाजि़ल्का में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21(सी), 23, 29 के तहत प्राथमिकी संख्या 58 दिनांक 12.04.2023 दर्ज की गई है।

  • गैंगस्टर Goldy Brar की दिल्ली पुलिस को चेतावनी!

    गैंगस्टर Goldy Brar की दिल्ली पुलिस को चेतावनी!

    चंडीगढ़ (The News Air) मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) गैंगस्टर दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी के बाद भड़क गया है। उसने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है कि जो हमारे एक बार काम आया है, हम उसके लिए हर टाईम तैयार मिलेंगे। गोल्डी बरार की बॉक्सर के हक में ये पोस्ट कही न कही दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस को चेतावनी के तौर पर देखी जा रही है। संदेश दिया गया है कि वे बॉक्सर के लिए वह हर समय तैयार हैं।

    गोल्डी बरार ने दीपक बॉक्सर के हक में किया पोस्ट।

    गोल्डी बरार ने दीपक बॉक्सर के हक में किया पोस्ट।

    मूसेवाला के मर्डर से उछला नाम

    बता दें विदेश में छिपे ये गैंगस्टर इस तरह की पोस्टें डाल आए दिन पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को चेतावनी देते हैं। 3 दिन पहले NIA ने 28 गैंगस्टरों की सूची बना गृह मंत्रालय को सौंपी है, जिन्हें भारत लाने की तैयारी की जा रही है। इन गैंगस्टरों में गोल्डी बरार का टाप पर नाम है। गोल्डी बरार मूसेवाला के कत्लकांड के बाद एकदम से चर्चा में आया है। लारेंस के जेल में होने के कारण इस समय उसके गैंग को गोल्डी ही आपरेट कर रहा है।

    यूथ लीडर गुरलाल की हत्या के बाद भागा कनाडा

    गोल्डी बरार का आपराधिक सफर उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ के कत्ल के बाद शुरू हुआ। गोल्डी का चचेरा भाई गुरलाल बराड़ लॉरेंस के काफी करीबी माना जाता था। पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए उसने लॉरेंस की रहनुमाई में ही स्टूडेंट आर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम से संगठन तैयार किया था। अक्टूबर 2020 में उसका चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में कत्ल कर दिया गया। 29 मई 2022 में गांव जवाहरके में सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवा गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली।

    स्पेशल सेल की गिरफ्त में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर । (फाइल फोटो।

    स्पेशल सेल की गिरफ्त में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर । (फाइल फोटो।

    मैक्सिको में दबोचा था पुलिस ने बॉक्सर

    तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में गिरफ्तार किया। फिरौती और हत्या के मामले में वांछित अपराधी दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में FBI और इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया। हरियाणा के गन्नौर का रहने वाला गैंगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइन्स में एक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या समेत फिरौती मांगने के कई मामलों में फरार था। उस पर दिल्ली पुलिस ने 3 लाख रुपए का इनाम रखा था।

    अपने उस्ताद की हत्या करवा संभाली गद्दी

    उस्ताद जितेंद्र गोगी की मदद से दीपक बॉक्सर गैंगस्टर बना था, बाद में उसी की हत्या करवा दी थी। गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की दीपक बॉक्सर ने सितंबर 2021 में सरेआम रोहिणी कोर्ट में गोलियां चलवा कर हत्या करवा दी थी। इससे बाद वह अपने उस्ताद की गद्दी पर बैठ कर गोगी गैंग का मुखिया बन गया था। दीपक ने ही गोगी को 2016 में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भगाया था।

    29 जनवरी को भागा था मैक्सिको

    बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का खासमखास दीपक बॉक्सर इसी साल विदेश भागा था। दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट पर कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी, 2023 को मैक्सिको भाग गया था। पुलिस को जब दीपक को मैक्सिको में होने की जानकारी मिली तो वह उसे FBI की मदद से पकड़ने में जुट गई थी।

  • Punjab के कई Gangsters विदेशों में छिपे

    Punjab के कई Gangsters विदेशों में छिपे

    नई दिल्ली, 3 अप्रैल (The News Air) पंजाब के कई गैंगस्टर (Gangsters ) अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में छिपे हुए हैं। खुफिया सूत्रों से ये जानकारी मिली है। इनमें गोल्डी बराड़ भी शामिल है, जिसका वर्तमान ठिकाना अमेरिका बताया जा रहा है। बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड है। इसके अलावा अमेरिका में फजिलका का अनमोल बिश्नोई, अबोहर का हरजोत सिंह गिल, अमृतसर ग्रामीण का दरमनजीत सिंह उर्फ दारमन कहलों, कपूरथला के अमृत बल सहित कई सारे गैंगस्टर छिपे हुए हैं।

    Several Punjab gangsters hiding abroad

    कई गैंगस्टर कनाडा में छिपे बताए जा रहे हैं। इनमें मोगा के सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनिके, लुधियाना ग्रामीण के गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, अबोहर के सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम, अमृतसर के स्नोवर ढिल्लों, तरनतारन के लखबीर सिंह उर्फ लंदा, मोगा के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, बरनाला के चरनजीत उर्फ रिंकू बिहला शामिल हैं।

    Several Punjab gangsters hiding abroad

    कनाडा में छिपे अन्य गैंगस्टरों में फिरोजपुर निवासी रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, लुधियाना ग्रामीण निवासी गगनदीप सिंह उर्फ गगना हथुर हैं।

    Several Punjab gangsters hiding abroad

    राजस्थान मूल के कुछ गैंगस्टर विदेशों में भी छिपे हुए हैं। इनमें यूएई में छिपा हनुमानगढ़ का विक्रमजीत सिंह बराड़ उर्फ विक्की, यूरोप में छिपा बीकानेर का रोहित गोदारा शामिल है। एसबीएस नगर का कुलदीप सिंह उर्फ दीप नवांशहरिया भी यूएई में छिपा हुआ है।

    Several Punjab gangsters hiding abroad

    कुछ अन्य विदेशी स्थान भी गैंगस्टरों के छिपने के ठिकाने बन गए हैं। गौरव पटियाल उर्फ लकी पटियाल आर्मीनिया में छिपा है, फाजिल्का का सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई अजरबैजान में छिपा है, लुधियाना का जगजीत सिंह उर्फ गांधी मलेशिया में छिपा हुआ है। साथ ही मलेशिया में ही मोगा का जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल भी छिपा हुआ है।

    पाकिस्तान भी गैंगस्टरों के छिपने का ठिकाना है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के नांदेड़ का रहने वाला हरविंदर सिंह संधू के पाकिस्तान में होने की बात कही जा रही है।

    Several Punjab gangsters hiding abroad

    कुछ गैंगस्टर ब्राजील में भी हैं। एसबीएस नगर के राजेश कुमार उर्फ सोनू खत्री ब्राजील में है। लुधियाना का संदीप ग्रेवाल उर्फ बिल्ला इंडोनेशिया में, फिरोजपुर का मनप्रीत सिंह उर्फ पीता फिलीपीन में, बटाला का सुप्रीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा जर्मनी में, फतेहगढ़ साहिब का गुरजंट सिंह उर्फ जनता ऑस्ट्रेलिया में और रमनजीत सिंह उर्फ रोमी हांगकांग में है।

  • पंजाब सरकार ने 39 DSP को तरक्की देकर बनाया SP, देखें लिस्ट

    पंजाब सरकार ने 39 DSP को तरक्की देकर बनाया SP, देखें लिस्ट

    चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक राज्य के 39 डी.एस.पीज़ को तरक्की देकर एस.पी. बना दिया गया है। जिनमें सर्वजीत राए, हरिन्द्र गिल, मेजर सिंह समेत 39 डीएसपी को तरक्की मिली है। बाकी के नाम लिस्टे में देखें..

  • BBC का Twitter Account ब्लॉक, नहीं चलेगा भारत में

    BBC का Twitter Account ब्लॉक, नहीं चलेगा भारत में

    BBC Punjabi Twitter Account Blocked: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच जहां कई ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए जा रहे हैं तो वहीं अब इंटरनेशनल मीडिया हाउस BBC का पंजाबी न्यूज का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। यानि बीबीसी पंजाबी न्यूज का ट्विटर अकाउंट अब भारत में नहीं चलेगा। बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट को ओपन करने पर कहा जा रहा है कि, अकॉउंट को ‘कानूनी मांग के जवाब में’ हटाया गया है।

    BBC Punjabi Twitter Account Blocked
    BBC Punjabi Twitter Account Blocked

    फिलहाल, ऐसा पहली बार नहीं है, जब भारत के अंदर बीबीसी पर इस तरह की कार्रवाई की गई हो। ध्यान रहे कि, BBC ने हाल ही में पीएम मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी। यह डॉक्यूमेंट्री गुजरात दंगे पर थी। गुजरात दंगे के दौरान पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे। डॉक्यूमेंट्री में मोदी की नेगेटिव तस्वीर दिखाई गई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगा दी थी। India: The Modi Question को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म से बैन करने का आदेश दिया गया था। सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को भारत की संप्रभुता व अखंडता के खिलाफ बताया था।

    BBC के भारतीय दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड भी पड़ी

    बतादें कि, पिछले दिनों ही BBC के भारतीय दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर इनकम टैक्स की टीमें पहुंची थीं। मसलन, भारत में इंटरनेशनल मीडिया हाउस BBC पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

    अमृतपाल फरार है, तलाश जारी

    इधर, अगर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की बात करें तो वह इन दिनों फरार चल रहा है। 18 मार्च से पंजाब पुलिस अमृतपाल के पीछे पड़ी है लेकिन अब तक उसे पकड़ नहीं पाई। हालांकि, इस बीच पुलिस ने अमृतपाल के कई सहयोगियों और साथियों को गिरफ्तार किया है और उनपर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अमृतपाल की तलाश के बीच उसकी नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। अमृतपाल भेष बदलकर घूम रहा है।

  • पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा; गाड़ी हुई चकनाचूर , इतनों की मौत

    पंजाब में दर्दनाक सड़क हादसा; गाड़ी हुई चकनाचूर , इतनों की मौत

    Teacher Vehicle Accident in Punjab: पंजाब के फिरोजपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत होने की खबर है। मरने वाले सभी टीचर बताए जा रहे हैं। हादसे में अन्य कुछ टीचर घायल भी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस हादसे का कारण जान रही है।

    Teacher Vehicle Accident in Punjab
    Teacher Vehicle Accident in Punjab
    Teacher Vehicle Accident in Punjab
    Teacher Vehicle Accident in Punjab

    लाखो के बहराम के नजदीक हुआ हादसा

    मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा फिरोजपुर के लाखो के बहराम के नजदीक हुआ। बताया जाता है कि, टीचरों की गाड़ी की बस के साथ जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी ज्यादा जबरदस्त थी कि गाड़ी के परख्च्चे उड़ गए। गाड़ी का आगे का हिस्सा तो बुरी तरह से चकनाचूर हो गया और इस हादसे में चार टीचरों ने जान गवां दी। बतादें कि, हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत-बचाव कार्य किया और साथ ही इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल, इस पूरे हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

    Teacher Vehicle Accident in Punjab
    Teacher Vehicle Accident in Punjab
  • CM मान ने अमृतपाल मामले में जारी किए सख्त निर्देश; अफसर तय करें- किसी भी…

    CM मान ने अमृतपाल मामले में जारी किए सख्त निर्देश; अफसर तय करें- किसी भी…

    Punjab Police IG Press Conference on Amritpal: खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल अब पंजाब से बाहर जा चुका है। पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, अमृतपाल पंजाब से भागकर 19 मार्च की रात हरियाणा के शाहबाद पहुंचा और यहां एक महिला के घर पर शरण ली।

    आईजी ने कहा कि, अमृतपाल को शरण देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताक्ष जारी है। वहीं अमृतपाल के पंजाब से बाहर जाने पर आसपास के राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमाओं पर चेकिंग तेज कर दी गई है। अमृतपाल को पकड़ने में पंजाब पुलिस को सभी राज्यों का सहयोग मिल रहा है।

    आईजी ने कहा कि, अमृतपाल को पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस अमृतपाल के करीब है। आपको बतादें कि, अमृतपाल पर NSA लगा दिया गया है। अमृतपाल पर NSA की कार्रवाई 18 मार्च को ही हो गई थी। साथ ही अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।

    अब तक 207 लोग पकड़े

    आईजी सुखचैन सिंह गिल ने जानकारी दी कि, अमृतपाल और वारिस पंजाब दे संगठन के खिलाफ पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में अब तक 207 लोग पकड़े गए हैं. जिनमें से अब तक 30 लोगों को क्रिमिनल एक्टिविटी के चलते हार्डकोर आरोपियों की श्रेणी में रख इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आईजी ने बताया कि, मुख्य आरोपी अमृतपाल सहित अन्य पर अब तक कुल 8 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

    पूरे ऑपरेशन पर सीएम मान की करीब से नजर

    आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि, इस पूरे ऑपरेशन पर पंजाब के सीएम भगवंत मान करीब से नजर बनाए हुए हैं। सीएम मान अफसरों से पल-पल की खबर ले रहे हैं। साथ ही उनकी हिदायत है और सख्त निर्देश हैं कि, इस ऑपरेशन में यह तय किया जाए कि कोई भी बेकसूर न फंसे। उसे सजा न मिले। उसपर कार्रवाई न हो।

    स्क्रीनिंग के बाद बहकावे में आए लोगों को छोड़ेंगे

    आईजी गिल ने कहा कि, सीएम के निर्देशानुसार अमृतपाल और वारिस पंजाब दे संगठन के खिलाफ ऑपरेशन में हम यह जरूर तय करेंगे कि निर्दोषों पर कारर्वाई न हो। जो बहकावे में आ गए, जिन्हें सही से चीजें पता नहीं हैं। उनकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी और उनके वैरिफिकेशन के बाद हम उन्हें चेतावनी देने के साथ रिलीज कर देंगे। आईजी गिल ने बताया कि, 30 गिरफ्तारियों के अलावा अन्य 177 को पुलिस ने हिरासत में रखा है।

    पंजाब में हालात कंट्रोल में

    वहीं गिल ने कहा कि, पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बीच राज्य में शांति है, स्थिति स्थिर है, कानून-व्यवस्था नहीं बिगड़ी है। पंजाब के सभी जिलों में पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है। पंजाब पुलिस किसी भी हाल में राज्य में शांति और सौहार्द को खराब नहीं होने देगी।

    अमृतपाल पर अन्य अपडेट्स

    बताया जा रहा है कि, अमृतपाल और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के ISI कनेक्शन और विदेशी फंडिंग के तथ्य सामने आने के बाद उन तमाम खातों की जांच की जा रही है। जिनसे अमृतपाल और उसके संगठन के पास पैसे पहुंच रहे थे।

  • VIDEO: पंजाब से बाहर निकल गया अमृतपाल, इस इलाके में पहुंच महिला के घर ली पनाह, पुलिस ने..

    VIDEO: पंजाब से बाहर निकल गया अमृतपाल, इस इलाके में पहुंच महिला के घर ली पनाह, पुलिस ने..

    Amritpal Crossed Punjab and Reach Haryana: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का चीफ अमृतपाल सिंह पंजाब से बाहर भागने में कामयाब रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल पंजाब से हरियाणा पहुंच चुका है। हरियाणा आने के बाद अमृतपाल कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी के एक घर में ठहरा। यह घर एक महिला का बताया जाता है। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताक्ष कर रही है।

    बताते हैं कि, अमृतपाल यहां महिला के घर में करीब दो दिनों तक रहा। लेकिन पुलिस को भनक लगने और छापेमारी से पहले ही वह फरार हो गया। वहीं अमृतपाल के हरियाणा पहुंचने के बाद यह माना जा रहा है कि, कहीं वह उत्तराखंड या यूपी न फरार हो जाए।

    यह है वह घर, जहां अमृतपाल ने ली पनाह

    फिलहाल, अमृतपाल को लेकर आसपास के राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमाओं पर चेकिंग तेज कर दी गई है। हालांकि, अमृतपाल के पंजाब से हरियाणा आ जाने पर बड़ा सवाल यह है कि पंजाब पुलिस की इतनी मुस्तैदी और तमाम फोर्स की तैनाती के बाद वह पंजाब से कैसे भाग पाया?

    अमृतपाल को पकड़ने के लिए 18 मार्च से कार्रवाई जारी

    बतादें कि, पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से अमृतपाल और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के खिलाफ बड़े पैमाने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वह भागने में फरार रहा। ऐसा पंजाब पुलिस का ही बयान है।

    पंजाब पुलिस का कहना है कि, अमृतपाल को पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस अमृतपाल के करीब है। आपको बतादें कि, अमृतपाल पर NSA लगा दिया गया है। अमृतपाल पर NSA की कार्रवाई 18 मार्च को ही हो गई थी। साथ ही अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।

    अमृतपाल AKF फौज बना रहा था

    अमृतपाल AKF फौज बना रहा था। AKF का पूरा नाम  ‘आनंदपुर खालसा फोर्स’ है। पुलिस को उसके घर और उसके साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला है। साथ ही बुलेटप्रूफ जैकेट भी बरामद हुई हैं। अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

    पंजाब पुलिस ने अब तक 150 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए

    पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 150 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए हैं। अमृतपाल का गनमैन तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा तजिंदर जैसे अमृतपाल के कई अन्य बेहद करीब करीबी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

    ISI कनेक्शन और विदेशी फंडिंग के बाद खातों की जांच

    बताया जा रहा है कि, अमृतपाल और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के ISI कनेक्शन और विदेशी फंडिंग के तथ्य सामने आने के बाद उन तमाम खातों की जांच की जा रही है। जिनसे अमृतपाल और उसके संगठन के पास पैसे पहुंच रहे थे।

    https://twitter.com/PunjabGovtIndia/status/1638866258933284864
    IGP Headquarters Sukhchain Singh Gill addressing a Press Conference
  • गृह विभाग ने जारी किया आदेश, तीसरे दिन भी नहीं चलेगा इंटरनेट

    गृह विभाग ने जारी किया आदेश, तीसरे दिन भी नहीं चलेगा इंटरनेट

    चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब में आज भी इंटरनेट नहीं चलेगा क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से तीसरे दिन भी पाबंदी को बढ़ा दिया गया है अब मंगलवार दोपहर 12:00 बजे तक इंटरनेट में एसएमएसपर पाबंदी रहेगी। पंजाब के गृह विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    पंजाब में अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के अभियान के चलते लगातार शनिवार से इंटरनेट पर पाबन्दी लगाई जा रही है। पिछले 48 घण्टे पाबन्दी लगने के पश्चात आज फिर से पाबन्दी बड़ा दी गयी है।

  • पंजाब सरकार ने अगले 24 घंटों के लिए Internet की सर्विस पर लगाई पाबंदी

    पंजाब सरकार ने अगले 24 घंटों के लिए Internet की सर्विस पर लगाई पाबंदी

    चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब में आज दोपहर 12:00 बजे के पश्चात भी इंटरनेट की सुविधाएं शुरू नहीं होंगी क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से अगले 24 घंटों के लिए इंटरनेट एसएमएस की सर्विस पर लगी पाबंदी को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जो पंजाब राज्य में इंटरनेट की सुविधा दोपहर 12:00 बजे शुरू होनी थी अब वह 24 घंटे पश्चात 20 मार्च को दोपहर 12:00 बजे के बाद जांच शुरू होगी।

    पंजाब सरकार की तरफ से ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अमृतपाल की गिरफ्तारी तक किसी भी तरह की अफवाह पंजाब में ना पहले और इंटरनेट के माध्यम से किसी भी तरह की गड़बड़ी पंजाब भर में ना हो सके। 

    यहां बात बताने योग्य है कि पिछले 24 घंटे से पंजाब भर में वारिस पंजाब के मुखी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है परंतु अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है इसी कारण बीती शाम अमृतपाल सिंह को भगोड़ा तक करार दे दिया गया है। अमृतपाल सिंह व उनके साथियों के खिलाफ अजनाला थाना में मामला दर्ज किया गया है जिसको लेकर ही अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़े:Punjab Police ने जारी किया अलर्ट, अफवाह या झूठी खबर फैलाने वाले पर की जाएगी सख़्त कार्रवाई

    शनिवार को पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था अमृतपाल

    अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार को पंजाब के साथ जिलों की पुलिस द्वारा ऑपरेशन चलाया गया था परंतु अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया था, शनिवार के पश्चात से ही अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पंजाब भर में छापेमारी चल रही है। रविवार को सुबह भी पंजाब के काफी इलाकों में छापामारी जरुर की गयी परन्तु रविवार दोपहर तक अमृतपाल सिंह की धरपकड नहीं हो पाई है l