The News Air: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारत को तीसरा टी20 जीतकर श्रृंखला में बराबरी करना है तो भारतीय बल्लेबाजों को पावरप्ले का बेहतर इस्तेमाल करना होगा। भारत ने सेंट जॉर्ज पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो ओवर में छह रन पर ही दो विकेट गंवा दिये थे। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके।
सूर्यकुमार ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने तिलक वर्मा (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 49 रन की साझेदारी की मैच में भारत की वापसी करायी।
कप्तान सूर्यकुमार कोएत्जी का स्वागत दो चौके और एक छक्का से किया। उन्होंने पांचवें ओवर में विलियम्स के खिलाफ एक रन के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2000 रन पूरे किये और फिर हेलीकॉप्टर शॉट पर छक्का जड़कर टीम का अर्धशतक पूरा किया।सूर्यकुमार ने 11वें ओवर में यानसेन के खिलाफ छक्का और फिर एक रन के साथ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। तबरेज शम्सी के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सूर्यकुमार यादव बाउंड्री के पास यानसेन द्वारा लपके गये।
SKY is tailor-made for T20 cricket. 🎯#SuryakumarYadav #SAvIND #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/HlM0xa2L7M
— Sportskeeda (@Sportskeeda) December 12, 2023
दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले सूर्याकुमार यादव पहले कप्तान बने थे। इससे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 विश्वकप 2007 में 45 और 36 रनों की पारी खेली थी।
Suryakumar Yadav the only Indian captain with a fifty in South Africa in T20is.#SuryakumarYadav #SAvIND pic.twitter.com/GqfCZfVBp7
— sheenu. (@onlyskymatters) December 12, 2023
दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवर में 152 रन का संशोधित लक्ष्य सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। मेजबान ने सिर्फ 2 . 5 ओवर में ही 42 रन बना डाले थे। सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा ,‘‘ संदेश साफ है । दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले पांच छह ओवर में शानदार प्रदर्शन किया । हम इसी तरह के क्रिकेट की बात कर रहे थे । हमें अब तीसरे टी20 का इंतजार है।’’
टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले सूर्यकुमार ने कहा कि बारिश और ओस के कारण उनके गेंदबाजों को दिक्कतें आई। उन्होंने कहा ,‘‘ स्कोर खराब नहीं था लेकिन गेंदबाजी करना मुश्किल था। मैने लड़कों से कहा कि कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा। ड्रेसिंग रूम का माहौल हमेशा खुशनुमा ही रहता है क्योंकि मैने उनसे कहा है कि जो मैदान पर होता है, उसे मैदान पर ही छोड़ दो।’’