सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘‘पिंजरे में बंद तोते की तरह काम कर रही सीबीआई- मनीष सिसोदिया

0
Manish and Sanjay

नई दिल्ली, 13 सितंबर,(The News Air): दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए भाजपा व उसकी केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा है। कोर्ट ने साफ कहा है कि केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों को ‘पिंजरे का तोता’ बनाकर रखा हुआ है। सीबीआई पिंजरे के तोते की तरह काम कर रही है। कोर्ट के इस फैसले ने देश को संदेश दिया है कि अगर कोई तानाशाही चलाएगा और एजेंसियों का दुरुपयोग करेगा तो संविधान उसकी रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा थी कि केजरीवाल जेल में रहें। इसलिए उसने ईडी मामले में बेल मिलने के तुरंत बाद सीबीआई से उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। लेकिन अब भाजपा सुप्रीम कोर्ट के सामने एक्सपोज हो गई है कि वह ईडी-सीबीआई का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है। इसके लिए उसे देश से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ईडी-सीबीआई जैसे तोता-मैना का इस्तेमाल करके बाबा साहब के संविधान को खत्म नहीं कर सकती।

आखिरकार केजरीवाल भाजपा के तमाम कुचक्रों के बाद बाहर आएंगे, यह हम सबके लिए बहुत भावुक क्षण है- मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला कई मायनों में महत्वपूर्ण है। सबसे पहले, यह आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार और दिल्ली के हर परिवार के लिए एक बड़ी राहत की बात है। यह हम सबके लिए बहुत भावुक क्षण है कि हमारे भाई, हमारे प्रिय नेता और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल भाजपा के तमाम कुचक्रों के बाद बाहर आएंगे। भाजपा की तमाम साजिशें असफल हो जाएंगी। यह केवल अरविंद केजरीवाल की जमानत की बात नहीं है, बल्कि आज सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को भी एक बहुत बड़ा संदेश दिया है कि उसे अपनी तानाशाही बंद करनी पड़ेगी।

सीबीआई ने केजरीवाल को केवल जेल में रखने की मंशा से गिरफ्तार किया- मनीष सिसोदिया

उन्होंने कहा कि कोर्ट का यह फैसला सिर्फ पार्टी, सरकार या किसी एक व्यक्ति के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि देश के आम आदमी को यह संदेश और भरोसा दिया है कि आप चिंता मत करो, अगर कोई तानाशाही चलाएगा और एजेंसियों का दुरुपयोग करेगा तो देश का संविधान उसकी रक्षा के लिए खड़ा है। सुप्रीम कोर्ट का संदेश साफ है कि तानाशाही के खिलाफ देश का संविधान हर आम आदमी की रक्षा के लिए है। भारत में न ईडी-सीबीआई और न ही किसी तानाशाही कानून की चलेगी, बल्कि भारत में केवल देश का संविधान चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि भाजपा ने ईडी- सीबीआई को अपने तोता-मैना की तरह इस्तेमाल करते हुए किसी भी तरह अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए साजिशें रची थीं। आज कोर्ट में यह बात कही गई कि जिस तरह से सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, उससे यह साफ है कि केजरीवाल को अंदर रखने की मंशा से उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने केवल केजरीवाल को जेल में रखने की मंशा से उन्हें गिरफ्तार किया।

ईडी-सीबीआई का खुलेआम दुरुपयोग कर रही भाजपा को शर्म आनी चाहिए- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सवाल उठता है कि यह मंशा किसकी है? क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने तो कुछ गलत नहीं किया है। इसके पीछे असली मंशा भाजपा की है। भाजपा की यह मंशा थी कि अरविंद केजरीवाल जेल के अंदर रहें। इसलिए जब ईडी मामले में केजरीवाल बाहर आने लगे, तब उन्हें सीबीआई से गिरफ्तार करवाया गया। यह सब कुछ बहुत सोची-समझी साजिश के तहत हुआ। सीबीआई ने केजरीवाल को किसी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि उन्हें भाजपा की मंशा के तहत गिरफ्तार किया। हम लगातार यह बात कह रहे थे और आज सुप्रीम कोर्ट ने इसे सही ठहराया है कि सीबीआई ने केवल भाजपा की मंशा को पूरा करने के लिए अरविंद केजरीवाल को ठीक उस समय गिरफ्तार किया, जब ईडी केस में बाहर आने वाले थे। भाजपा को इस पर थोड़ा आत्म मंथन करना चाहिए। उसे इस बात के लिए शर्म महसूस करनी चाहिए कि वह ईडी-सीबीआई का इतना खुलेआम दुरुपयोग कर रही थी कि आज वह सुप्रीम कोर्ट के सामने एक्सपोज हो गई।

लोगों का प्यार, भगवान का आशीर्वाद और संविधान का कवच केजरीवाल के साथ है, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता- मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को देश के संविधान और बाबा साहब से माफी मांगनी चाहिए कि उसने किस तरह से एजेंसियों का दुरुपयोग करके दिल्ली के एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में डाला। उसने एक कट्टर ईमानदार व्यक्ति को जेल में डाला और जब वह एक एजेंसी के झूठे मुकदमों से छूटने वाले थे, तो दूसरी एजेंसी लगाकर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के प्रति लोगों का बहुत प्यार है। आज यह बात साफ हो गई है कि जब तक लोगों का प्यार, भगवान राम और हनुमान जी का आशीर्वाद, और देश के संविधान का कवच अरविंद केजरीवाल के साथ है, तब तक अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार आदमी का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

‘‘आप’’ नेताओं की जमानत ने साबित कर दिया कि अब भाजपा के झूठ का पहाड़ ध्वस्त हो चुका है- संजय सिंह

इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि यह पूरा मामला झूठ की बुनियाद पर खड़ा किया गया है। इस झूठ को बनाने और फैलाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। देश की तानाशाही हुकूमत ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने और खत्म करने के लिए ईडी और सीबीआई के साथ झूठ का पहाड़ खड़ा किया। लेकिन पहले मनीष सिसोदिया की रिहाई, फिर बाकी सारे लोगों की रिहाई और अब हमारी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की जमानत ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा के झूठ का पहाड़ ध्वस्त हो चुका है।

अब हम हरियाणा और दिल्ली के चुनावी रण में भाजपा को बुरी तरह से पराजित करेंगे- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा कि जब केजरीवाल को ईडी मामले में जमानत मिल गई, तो 22 महीने बाद सीबीआई जागी। जिस सीबीआई ने 22 महीने पहले केजरीवाल से पूछताछ की थी, वह 22 महीने बाद जागी कि अब उसे केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। इसका मतलब यह गिरफ्तारी ईडी-सीबीआई की जांच के लिए नहीं की गई थी। उनकी गिरफ्तारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कराई गई गिरफ्तारी थी। हर तानाशाही का अंत होता है। तानाशाह झुकते हैं, उन्हें झुकाने वाला चाहिए। और वह व्यक्ति अरविंद केजरीवाल हैं, जिन्होंने अपनी ईमानदारी, संघर्ष और अपनी निष्ठा के बदौलत दिल्ली और देश की सेवा करके अपनी लोकप्रियता हासिल की है। उन्हें जेल की सलाखों के पीछे नहीं रखा जा सकता। भाजपा उन्हें जेल में रखकर उनके हौसले नहीं तोड़ सकती है। यह आम आदमी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए बहुत खुशी का क्षण है। यह पूरे देश और दिल्ली के लिए भी बहुत खुशी का क्षण है। अब हम हरियाणा और दिल्ली के चुनावी रण में भाजपा को बुरी तरह पराजित करेंगे। अरविंद केजरीवाल के बाहर आने के बाद इस अभियान को बहुत मजबूती मिलेगी।

भाजपा एजेंसियों का इस्तेमाल कर लोकतंत्र की हत्या नहीं कर सकती- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि आज फिर एक बार सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सरकार का तोता कहा है। ईडी-सीबीआई जैसे तोता-मैना का इस्तेमाल करके यह बाबा साहब के संविधान को खत्म नहीं कर सकते। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया है कि इन एजेंसियों का इस्तेमाल करके भाजपा लोकतंत्र की हत्या नहीं कर सकती। इनका इस्तेमाल करके न तो वह दिल्ली की चुनी हुई सरकार को खत्म कर सकती है और ना ही अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी और उनकी लोकप्रियता को समाप्त कर सकती है। मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ से देश के उन तमाम राजनीतिक दलों और इंडिया गठबंधन का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस पूरी लड़ाई में हमारा साथ दिया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments