सनी लियोन फिलहाल एक परफॉर्मेंस के लिए दुबई में हैं. लेकिन एक्ट्रेस की गर्दन में चोट आ गई है. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी गर्दन की तीन डिस्क डैमेज हो गई है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है कि जिसमें वो पंप के जरिए एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उनकी गर्दन पर मेडिकल बंधा नजर आ रहा है. उनका हालत बहुत अच्छी नहीं लग रही है.
वो कहती नजर आ रही हैं कि, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है लेकिन काम तो करना पड़ेगा. सबका ध्यान रखना है. इसके बाद वो फैमिली के बारे में बता रही हैं.
वीडियो में वो यह भी बता रही है कि नेक बैंड उन्हें बीच बीच में पांच मिनट के लिए बांधना पड़ता है, ताकि स्लिप डिस्क पर ज्यादा असर न पड़े. वो दर्द में हैं लेकिन इस वीडियो को उन्होंने मजेदार अंदाज में पेश किया है.
इससे पहले सनी ने अपने जुड़वां बच्चों नूह और अशर के लिए एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया था. वो पांच साल के हो गये. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे बच्चों को जन्मदिन मुबारक हो !!! आप दोनों ईश्वर के उपहार से परे हैं! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मेरे नन्हें फ़रिश्ते आशर और नूह!!
बता दें कि सनी और डेनियल ने 2017 में एक लड़की निशा को गोद लिया था. इसके बाद 2018 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां लड़कों- नूर और अशर के पेरेंट्सबने. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया था.
बता दें कि सनी लियोनी ने साल 2012 में पूजा भट्ट जिस्म 2 के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की. इसके बाद वो जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, एक पहेली लीला और मस्तीजादे जैसी कई फिल्मों में दिखाई दी हैं.