नई दिल्ली, 4 अप्रैल (The News Air) दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के बाद भी अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के जरिए अपना मैसेज लोगों तक पहुंचा रहे हैं. सुनीता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें वह अरविंद केजरीवाल के दिए मैसेज को पढ़ रही हैं. इस लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीछे की दीवार पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को एक तरफ भगत सिंह और एक तरफ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगी हुई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से ही अपना मैसेज अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के जरिए जनता तक और आम आदमी पार्टी के विधायकों तक पहुंचा रहे हैं. आज यानी 4 अप्रैल को सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह लोगों से अरविंद केजरीवाल के दिए मैसेज को साझा कर रही हैं.
जेल से CM अरविंद केजरीवाल जी का अपने सभी विधायकों के लिए संदेश। https://t.co/YysGdWNAb4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 4, 2024
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है, इस वीडियो में सुनीता जिस जगह बैठी हैं, उनके ठीक पीछे भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के बीच में केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई है. लोगों को मैसेज देते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है.
दिल्लीवासी न हो तकलीफ
उन्होंने अपने सभी विधायकों से जनता की सेवा करने की बात करते हुए कहा है कि मैं जेल में हूं इस वजह से मेरे किसी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए, हर विधायक इलाके का रोज दौरा करें और लोगों से पूछे उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है. जिसको जो समस्या हो उसे दूर करें और मैं केवल सरकारी विभागों की समस्याओं का समाधान करने की बात नहीं कर रहा हूं हमें लोगों की बाकी समस्याओं का भी समाधान करने की भी जरूरत है.