Desi Jugaad के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं, और बहुत से लोग इसे ट्राय भी करते हैं. लेकिन इंटरनेट पर देसी जुगाड़ का अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर लोग न केवल हैरान रह गए हैं बल्कि गुस्से से भी भर गए हैं. 20 सेकंड की क्लिप में तीन बच्चों को कार के पिछले हिस्से में जुगाड़ से सफर करते हुए दिखाया गया है. नेटिजन्स इसे बेहद खतरनाक बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे मां-बाप को तो सीधे जेल होनी चाहिए.
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि कार को इस तरह से मॉडिफाई किया गया है, ताकि उसमें ज्यादा से ज्यादा लोग बैठ सकें. कार के बूट को काटकर उसमें फैमिली ने जाली लगा दी है, जिसमें आप तीन बच्चों को बैठा हुआ देख सकते हैं. दूर से देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे बच्चे किसी पिंजरे में कैद हों. इस वीडियो को वाहन के पीछे चल रहे एक अन्य शख्स ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो फिल्माने वाले शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कराची ने कितनी तरक्की कर ली है. मतलब, ये वी़डियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से वायरल हुआ है.
यहां देखें वीडियो
Transporting kids in a very dangerous way pic.twitter.com/ldAh6wqjFQ
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 5, 2024
हालांकि टीवी9 वीडियो के लोकेशन के दावे की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिस तरह से छोटे बच्चे कार के पिछले हिस्से में बैठकर सफर कर रहे हैं, उसे देखकर नेटिजन्स काफी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. @cctvidiots एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, देखिए बच्चों को कैसे खतरनाक तरीके से ले जाया जा रहा है.
एक यूजर ने कमेंट किया, हे भगवान! ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, बच्चों की जान जोखिम में डालने के लिए मां-बाप को जेल होनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, पैरेंट्स की बेवकूफी की हद है ये तो.