15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ का क्रेज लोगों के बीच खूब देखने को मिल रहा है. हालांकि, फिल्म की इस सक्सेस से मेकर्स और स्टार कास्ट खुशी से फूली नहीं समा पा रही है. हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने ‘स्त्री 2’ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि ‘स्त्री 2’ की सक्सेस से वो काफी ज्यादा खुश हैं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने कैरेक्टर ‘जना’ को लोगों से मिल रहे प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया.
‘स्त्री के भाई’ के तौर पर लोगों के बीच फेमस जना यानी अभिषेक बनर्जी पहले कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं. अभिषेक ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे कहा कि वो मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली चारों हॉरर कॉमेडी फिल्मों में कॉमन रोल निभाएंगे. इसमें ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ का नाम शामिल है. अभिषेक ने कहा कि मैं इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने को एक अचिवमेंट के तौर पर देखता हूं, मुझे इस पर यकीन ही नहीं हो रहा है.
कम स्क्रीन टाइम पर रखी अपनी बात
अभिषेक ने आगे कहा “मैं इस फिल्म को लेकर कहानियां सुनता आ रहा हूं कि कैसे लोग थिएटर में तालियां बजा रहे हैं और सीन में सीटी मार रहे हैं. मैंने तो लोगों के डांस करने की भी बात सुनी है. मेरे करियर का ये हिस्सा मुझे असल जिंदगी से अलग लग रहा है.” हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक से फिल्म में श्रद्धा कपूर और आपारशक्ति खुराना के कम स्क्रीन स्पेस को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर एक्टर ने कहा, “मुझे ऐसा कुछ फील नहीं हुआ, लेकिन अगर ऑडियंस ऐसी बात कर रही है तो ये उनका प्यार है, इससे एक्टर्स के काम का पता चलता है. लोगों को उन्हें और देखना था मतलब की उनको लालच हो रहा है.”
फिल्मों को लेकर शिकायत करते थे पिता
अपने पिता की पुरानी बात को याद करते हुए अभिषेक ने कहा, “मेरे पिता हमेशा ये कंप्लेन करते थे कि आज की फिल्मों को इंजॉय नहीं करते हैं, क्योंकि वो पुरानी फिल्मों जैसी नहीं है. अभी लोग सिनेमा हॉल में तालियां नहीं बजाते, सीटी नहीं मारते. पहले ऑडियंस से लेकर मीडिया तक हर कोई फिल्म को सेलिब्रेट करता था. टिकट के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती थी.”
अभिषेक के पिता ने उनसे सवाल किया था कि ,”उन्होंने आखिरी बार ऐसा कब देखा है ? जिस तरह से लोग फिल्म देखते थे उससे लगता था कि कोई फ्री में फिल्म दिखा रहा है. अब ये क्या फिल्में बनाते हो, पहले बच्चन के स्क्रीन पर आते ही लोग सीटियां बजाने लगते थे, तालियों की आवाजें गुंजने लगती थी पर अब ऐसा नहीं होता है.” पिछले साल मैंने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ में ऐसा देखा था, लेकिन इस साल ‘स्त्री 2’ के लिए भी ऑडियंस का रिएक्शन सेम था.