नई दिल्ली, 28 अगस्त (The News Air): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कुछ दिन में दामन थामने जा रहे हैं. इसका आधिकारिक ऐलान हो चुका है. इस बीच बीजेपी ने दावा किया है कि चंपई सोरेन की जासूसी की जा रही थी. जासूसी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये जासूसी पुलिस से करवाई गई है और इसमें एक महिला भी शामिल है.
असम के मुख्यमंत्री व झारखंड बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चंपई सोरेन के पीछे लगाए गए जासूस थे. उन्हें कोलकाता से ट्रेस किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चंपई सोरेन जिस होटल में ठहरे हुए थे उसी फ्लोर पर एक महिला भी आई थी. ये महिला इन पुलिसकर्मियों के कमरे में भी गई थी. असम सीएम ने आशंका जताई है कि चंपई सोरेन का फोन भी ट्रेस किया जा रहा था और उनकी जासूसी की गई. झारखंड के पुलिस अधीक्षक ने उनका दोनों बार पीछा कराया. एसपी के एजेंटों को दिल्ली पुलिस को हैंडओवर कर दिया गया है.
ताज होटल से पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मी
सीएम सरमा ने कहा कि चंपई सोरेन की पीछा कोलकाता से किया गया. दिल्ली होटल ताज से दोनों पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया. दोनों स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस को बताया है कि चंपई को ट्रैक करने का आदेश मिला था. उन्होंने बताया कि ये आईजी ने जिम्मेदारी दी थी. चंपई सोरेन ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है और उन्होंने पुलिस को बताया है कि दोनों पुलिसकर्मी कोलकाता से उनके साथ फ्लाइट में पीछा करते हुए आए हैं. उन्होंने होटल के पास ही अपना रूम बुक किया. सरमा ने कहा कि दिल्ली पुलिस दोनों को पकड़ ले गई.
चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में होंगे शामिल
बीजेपी में शामिल होने के ऐलान से पहले चंपई सोरेन दो बार दिल्ली आए. उन्होंने पार्टी के अलाकमान से मुलाकात की, जिसके बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐलान किया कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. वह 30 अगस्त को बीजेपी का दामन थामेंगे. हालांकि चंपई ने अभी तक जेएमएम की सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. कहा जा रहा है कि वह कल तक इस्तीफा दे सकते हैं. चंपई के बीजेपी में शामिल होने को लेकर झारखंड में सियासत तेज है. वहीं, लोगों की नजरें इस बात पर भी टिकी हुई हैं कि आने वाले दिनों में बीजेपी चंपई सोरेन को कौन सी बड़ी जिम्मेदारी देती है?