Ludhiana Pakistan Zindabad Slogan FIR : लुधियाना (Ludhiana) में पहलगाम (Pahalgram) आतंकी हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। ताजा घटनाक्रम में चंडीगढ़ रोड (Chandigarh Road) स्थित सेक्टर 32 (Sector 32) के पास सड़क पर पाकिस्तान (Pakistan) का झंडा फैला कर प्रदर्शन कर रहे लोगों के जाने के बाद कुछ युवकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसके चलते इलाके में भारी बवाल मच गया और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम (Pahalgram) में हुए आतंकी हमले के विरोध में अरविंद कुमार (Arvind Kumar) और उनके साथी दुश्मन देश पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर फैलाकर उस पर जूते मार कर प्रदर्शन कर रहे थे। जब प्रदर्शनकारी चले गए तो एक्टिवा (Activa) और कार (Car) पर सवार कुछ युवक मौके पर पहुंचे और वहां पड़ा पाकिस्तान का झंडा उठाकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे।
प्रदर्शनकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों से जमकर हाथापाई हुई। नारेबाजी करने वाले युवक पहलगाम हमले का सबूत मांगते हुए धमकियां देते हुए फरार हो गए। इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है।
थाना डिवीजन नंबर 7 (Police Station Division No.7) के अनुसार, अरविंद कुमार (Arvind Kumar) निवासी सेक्टर 32-ए (Sector 32-A) ने पुलिस को शिकायत दी है कि आरोपी एक्टिवा नंबर PB10GM-1522 और कार नंबर PB91-Q8998 पर सवार होकर आए थे। इन लोगों ने न केवल हाथापाई की, बल्कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। शिकायत के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धाराओं 194(2), 115(2), 126(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो सके।