अयोध्या, 22 जनवरी (The News Air) अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ramlala) के आगमन का इंतजार आज खत्म होने वाला है। सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही। प्राण प्रतिष्ठा (Praan Pratishtha) की विधि 12:20 बजे शुरू होगी।
इस समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) एक दिन पहले ही अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी (PM Modi) सुबह 10.25 पर अयोध्या धाम के महर्षि बाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे और 10.45 पर अयोध्या हैलीपैड पर उनका आगमन होगा। यहां से वो सीधे राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे।
इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक वह विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे, जबकि दोपहर 12.05 बजे से 12.55 तक प्राण प्रतिष्ठा ((Praan Pratishtha)) का आयोजन होगा। दोपहर एक बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ ही पूरे देश और दुनिया को संबोधित करेंगे।
समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे। वाराणसी के गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे तथा काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे।
आरएसएस (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रहेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा (Praan Pratishtha) के अवसर पर आठ हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें साधु संतों के साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया गया है।