Raja Raghuwanshi Murder Case में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है और अब जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसने मामले को और भी उलझा दिया है। 4 जून की एक फुटेज में साफ देखा गया कि राज कुशवाह (Raj Kushwah), जो हत्या का मुख्य आरोपी है, सोनम (Sonam) के पिता देवी सिंह (Devi Singh) के साथ इंदौर (Indore) में राजा के घर मौजूद था, उस समय जब राजा का शव मेघालय (Meghalaya) से वहां लाया जा रहा था।
राज इस वीडियो में न केवल देवी सिंह को ढांढस बंधाता दिखा, बल्कि फोन पर किसी से बात करते भी नजर आया। पुलिस को संदेह है कि वह कॉल सोनम को किया गया था, जिसे वह लगातार राजा के घर पर चल रही गतिविधियों की जानकारी दे रहा था। इससे यह साबित होता है कि उसे पहले से हत्या की जानकारी थी और वह सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से कर रहा था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि राज उस दिन अकेला नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में कुछ अन्य लोग भी उसके साथ देखे गए हैं, जिन्हें पुलिस राज के साथ काम करने वाले बता रही है। यह सब तब हुआ जब राजा का शव अभी तक उसके घर नहीं पहुंचा था, लेकिन राज वहां पहले से मौजूद था।
राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuwanshi Murder) अब एक हाई-प्रोफाइल केस बन चुका है। शिलांग (Shillong) पुलिस इसे ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम से जांच रही है। केस में मुख्य आरोपी सोनम, राज, विशाल उर्फ विक्की चौहान (Vicky Chauhan), आकाश राजपूत (Akash Rajput) और आनंद कुर्मी (Anand Kurmi) को रिमांड पर लिया गया था। गुरुवार को कोर्ट में दोबारा पेशी के दौरान सिर्फ सोनम और राज की रिमांड बढ़ाई गई।
इस बीच शिलांग पुलिस की दूसरी टीम भी इंदौर में सक्रिय है। यह टीम गोविंद नाम के व्यक्ति के हवाला कारोबार की जांच कर रही है और उस काले बैग की तलाश में है जिसे सोनम हत्या के बाद देवास नाका (Dewas Naka) स्थित फ्लैट में लाई थी।
इस केस में एक और सनसनीखेज मोड़ तब आया जब यह बात सामने आई कि राजा और सोनम 23 मई को शिलांग में लापता हुए थे, और 2 जून को राजा की लाश खाई में मिली थी। जबकि सोनम लापता रही। ज्योतिषाचार्य अजय दुबे (Astrologer Ajay Dubey) ने पहले ही दावा किया था कि सोनम जिंदा है और राजा की हत्या में शामिल है। उनका यह दावा बाद में सही निकला। अब अजय दुबे ने एक और दावा करते हुए सोनम को समलैंगिक बताया है, जिसने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया है।
शिलांग पुलिस अब यह तय करने की कगार पर है कि शनिवार को सोनम और राज का रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें फिर से रिमांड पर लिया जाए या जेल भेज दिया जाए। केस की गहराई और हर दिन सामने आ रहे नए खुलासे इसे भारत के सबसे चर्चित आपराधिक मामलों में से एक बना रहे हैं।