वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका से एक बेहद शॉकिंग न्यूज सामने आई है। यहां हत्या एक व्यक्ति ने मृतक का चेहरा तक चबा डाला है। यहां बस स्टॉप पर एक व्यक्ति की संदिग्ध दशा में हत्या कर उसके चेहरे के कुछ हिस्से को हत्यारे के खा जाने का मामले प्रकाश में आया है। हत्या की इस घटना से लोगों में भी इस इंसानी ड्रैकुला को लेकर दहशत फैल गई है।
17 जनवरी 2025: चतुर्थी तिथि, माघ मास का कृष्ण पक्ष, विशेष ज्योतिषीय और शुभ मुहूर्त विवरण
चंडीगढ़, 17 जनवरी (The News Air):- दिनांक: 17 जनवरी 2025, शुक्रवार चतुर्थी, कृष्ण पक्ष, माघ मास समाप्ति काल: तिथि -...