नई दिल्ली, 25 जून (The News Air) दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झटका दिया है। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के जमानत देने के फैसले पर रोक लगा दी है। बता दें, पिछले दिनों दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी, जिसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाई कोर्ट का रुख किया था।
केजरीवाल को नियमित जमानत देने के निचली अदालत के निर्णय पर रोक लगाते हुए जस्टिस सुधीर कुमार जैन की पीठ ने कहा, ट्रायल कोर्ट की यह टिप्पणी कि भारी भरकम सामग्री पर विचार नहीं किया जा सकता, पूरी तरह से अनुचित है। निचली अदालत का रुख यह दर्शाता है कि ट्रायल कोर्ट ने सामग्री पर अपना दिमाग नहीं लगाया है।
कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालत को ईडी को जमानत याचिका पर उचित बहस का मौका दिया जाना चाहिए था।
सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘हम हाई कोर्ट के फैसले से असहमत हैं और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे। इस तरह से जमानत के आदेश पर रोक नहीं लगाई जा सकती, सुप्रीम कोर्ट भी ये बात कह चुका है।’