Aaditya Thackeray की सुरक्षा में ‘चूक’ मामले पर शिवसेना नेता दानवे का DGP को पत्र

0
Aaditya Thackeray
Aaditya Thackeray
औरंगाबाद (The News Air) शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने औरंगाबाद जिले में पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की एक जनसभा के दौरान सुरक्षा में ‘‘चूक” को गंभीरता से लेने के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। ठाकरे मंगलवार शाम महलगांव इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष दानवे ने दावा किया कि जनसभा की ओर तथा विधायक की कार पर पत्थर फेंके गए। दानवे ने दावा किया कि यह ‘‘ हिंदू और दलित समुदायों के बीच झगड़ा भड़काने का प्रयास” था और ठाकरे के कार्यक्रम को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं करने के लिए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने मौके पर पथराव की बात से इनकार करते हुए कहा कि वहां दो गुटों में केवल नारेबाजी हुई। जनसभा के बाद दानवे ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को एक पत्र लिखा जिसमें घटना का उल्लेख किया गया और दावा किया कि सुरक्षा में ‘‘अक्षम्य लापरवाही” हुई। दानवे ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments