Rakhi Sawant Sherlyn Chopra: एक्ट्रेस राखी सावंत की पर्सनल लाइफ में इन दिनों तूफान आया हुआ है. राखी ने अपने पति आदिल दुर्रानी पर कई गंभीर आरोप लगाए है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि वो उनके साथ मार-पीट करते थे. आदिल इस समय जेल में बन्द है. इस बीच फैंस का ध्यान उनके लेटेस्ट वीडियो पर जा रहा है. वीडियो में वो एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के साथ दिख रही है. दोनों की दोस्ती को देखकर यूजर्स का सिर चकरा गया है.
राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा बनी दोस्त
राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा की नयी-नयी दोस्ती यूजर्स को काफी अटपटा सा लग रहा. विरल भयानी ने कई वीडियोजो पोस्ट किए है, जिसमें शर्लिन और राखी एक-दूसरे पर प्यार बरसाती दिख रही है. एक वीडियो में पैपराजी से बात करते हुए राखी कहती है, शर्लिन मेरी बहुत पुरानी दोस्त है. इसमें कोई शक नहीं हम दोनों के बीच में थोड़ा सा कुछ हो गया था, मैं उस चीज के लिए अपनी बहन से माफी मांगती हूं. आई लव यू.
शर्लिन चोपड़ा का वीडियो
शर्लिन चोपड़ा एक वीडियो में कहती दिख रही है, आपको अपने जीवन का राजकुमार मिला तो आप खुश क्यों नहीं हो. पता चला की इनके जीवन का राजकुमार दुनिया का सबसे महंगा ठग निकला लोगों को बेवकूफ बनाता है और लोगों के साथ फरेब करता है. जब राखी जी ने मुझे हाल ही में ये बताया कि मैसूर की कोई ईरानी लड़की उनके झांसे में आ गई और उनके पति देव ने यौन उत्पीड़न किया, मेरे रोंगटे खड़े हो गए.
यूजर्स के मजेदार कमेंट
वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये दोनों ड्रामा क्वीन एक साथ अब और ड्रामा होगा. एक यूजर ने लिखा, इस प्यार को क्या नाम दूं. एक यूजर ने लिखा, इतना प्यार. बाल पकड़ पकड़ के एक दिन लड़ेगी दोनों. एक यूजर ने लिखा, इन लोगों का एक अलग ही यूनिवर्स बना दो. एक यूजर ने लिखा, लो कर लो बात. सौतन बनी सहेली एपिसोड वन.
तनु चंदेल ने राखी को दिया जवाब
वहीं, तनु चंदेल ने राखी सावंत के अरोपों पर रिएक्ट करते हुए कहा, आज तक मेरी राखी से 2-3 बार बात हुई है, मैंने बहुत प्यार से उनसे बात की है. राखी द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आरोप पर तनु ने चुटकी लेते हुए कहा, वो तो मोदी जी के लिए भी बहुत सारी चीजें बोलती है तो क्या वह सच हो जाती हैं? मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं. मुझे पता है कि मैं क्या हूं.