Sheikh Hasina on Bangladesh Situation: बांग्लादेश में मची अराजकता और खून-खराबे के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। भारत में मौजूद हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यूनुस के राज में देश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और भारत के साथ रिश्तों में खटास पैदा करना बांग्लादेश के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है।
बांग्लादेश के मौजूदा हालात किसी डरावने सपने से कम नहीं हैं। वहां न केवल Law and Order की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, वहां एक और हिंदू की हत्या कर दी गई है और जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं आम हो चुकी हैं।
यूनुस सरकार पर गंभीर आरोप: चरमपंथियों का कब्जा
शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस की Interim Government की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यूनुस कोई राजनेता नहीं हैं और उन्हें एक जटिल देश को चलाने का कोई अनुभव नहीं है। हसीना ने आरोप लगाया कि यूनुस ने Cabinet जैसे अहम पदों पर चरमपंथियों को बैठा दिया है, जबकि दोषी Terrorists को जेलों से रिहा किया जा रहा है।
हसीना ने आशंका जताई है कि कट्टरपंथी ताकतें यूनुस का इस्तेमाल कर रही हैं। जिस तरह से देश में इस्लामी चरमपंथ बढ़ रहा है, वह उस धर्मनिरपेक्ष बांग्लादेश की छवि को खत्म कर रहा है, जिसे लोग पसंद करते थे।
‘भारत से दुश्मनी में बांग्लादेश का ही नुकसान’
भारत विरोधी प्रदर्शनों और बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए शेख हसीना ने इसे “गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक” बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश की खुशहाली, Economy और सुरक्षा भारत के साथ अच्छे रिश्तों पर ही टिकी है।
हसीना ने कहा कि कोई भी गंभीर नेता उस पड़ोसी देश को धमकी नहीं देगा जिस पर उसका देश व्यापार और स्थिरता के लिए निर्भर हो। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि भारत अपनी Diplomats और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जो चिंता जता रहा है, वह बिल्कुल सही और जायज है।
विश्लेषण: अराजकता की ओर बढ़ता पड़ोसी
एक वरिष्ठ संपादक के तौर पर, शेख हसीना का यह बयान केवल राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि एक गंभीर चेतावनी है। जब किसी देश की सत्ता अनुभवहीन हाथों में होती है और वहां की Cabinet में चरमपंथी तत्वों की घुसपैठ हो जाती है, तो उसका सबसे बुरा असर आम आदमी और अल्पसंख्यकों पर पड़ता है। भारत के साथ संबंधों में कड़वाहट न केवल बांग्लादेश की Supply Chain को बाधित करेगी, बल्कि वहां की अर्थव्यवस्था को भी गर्त में धकेल देगी। यह स्थिति दक्षिण एशिया की शांति के लिए एक बड़ा खतरा है।
भारत के प्रति जताया आभार
मुश्किल की इस घड़ी में शेख हसीना ने भारत की मेहमाननवाजी और एकजुटता के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि भारत की सभी Political Parties ने उनके समर्थन में एक जैसा रुख अपनाया है। यह भारत के एक जिम्मेदार पड़ोसी होने का प्रमाण है।
जानें पूरा मामला
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही हिंसा का दौर जारी है। वहां लगातार भारत विरोधी भावनाएं भड़काई जा रही हैं और हिंदुओं के घरों व मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच, अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की नीतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शेख हसीना, जो अभी भारत में शरण लिए हुए हैं, ने इसी संदर्भ में यह बयान जारी कर मौजूदा सरकार की विफलता और भारत के महत्व को रेखांकित किया है।
मुख्य बातें (Key Points)
-
यूनुस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और हिंसा आम बात हो गई है।
-
हसीना के अनुसार, यूनुस ने चरमपंथियों को Cabinet में जगह दी है और आतंकवादियों को रिहा किया है।
-
बांग्लादेश की खुशहाली और सुरक्षा भारत के साथ अच्छे संबंधों पर निर्भर है।
-
भारत विरोधी बयानबाजी और प्रदर्शन बांग्लादेश के हित में नहीं हैं।






