Shehbaz Sharif On Economy Crisis: आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिख रही है. अब पेरिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर के देशों से मदद न मिलने पर हताशा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि दुनिया भर के देशों के पास युद्ध में देने के लिए पैसा है लेकिन पाकिस्तान के लिए नहीं है. दो दिवसीय ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा कि वैश्विक ऋणदाताओं के पास युद्धों के वित्तपोषण के लिए अरबों डॉलर हैं, लेकिन नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए नहीं है. वैश्विक ऋणदाता युद्ध पर अरबों रुपये खर्च करेंगे, लेकिन बाढ़ से तबाह हो चुके पाकिस्तान को ऋण नहीं देंगे.
उधार के लिए मांगनी पड़ती है भीख
पाकिस्तानी पीएम ने आगे कहा कि एक तरफ, आप किसी देश की रक्षा के लिए सब कुछ देने को तैयार हैं, जो कि बिल्कुल ठीक भी है. लेकिन जब हजारों लोगों को मरने से बचाने की बात आती है. तब (किसी को) बहुत अधिक कीमत पर पैसा उधार लेना पड़ता है. इतना ही नहीं, भीख मांगनी पड़ती है, उधार लेना पड़ता है, अपनी पहले से ही बहुत अनिश्चित वित्तीय स्थिति को और भी खराब करना पड़ता है.
पेरिस में हुआ सम्मलेन
पिछले साल पाकिस्तान में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हमें अपने दुर्लभ संसाधनों के बावजूद अपनी जेब से करोड़ों डॉलर खर्च करने पड़े. गौरतलब है कि कर्ज के बोझ से दबे विकासशील देशों को बढ़ती चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन का सामना करने में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सुधारों पर आम सहमति बनाने के लिए पेरिस में ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
इससे पहले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से भी मुलाकात की. जिसे रुके हुए फंड को जारी करने का आखिरी प्रयास माना जा रहा है.