Share Market: नवरात्र के पहले दिन बाजार में बढ़त, BSE सेंसेक्स ने रचा इतिहास

Share Market

नई दिल्‍ली, 9 अप्रैल (The News Air) शेयर मार्केट में आज काफी अच्छा दिन है, क्योंकि बाजार में काफी बड़ा रिकॉर्ड देखने को मिला, जिसमें बीएसई सेंसेक्स ने इतिहास बनाते हुए 75,000 के आंकड़ें को पार कर लिया है।

यह पहला मौका है, जब निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स ने मार्केट में एक साथ धमाल मचाया है। इनके अलावा आज मार्केट में आईटी सेक्टर के स्टॉक भी अच्छा कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं।

30 शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स ने 381.78 प्वाइंट्स की बढ़त बनाते हुए 75,124.28 का नया स्तर पार कर लिया है। एनएसई निफ्टी भी अपनी आधुनिकता तरीके से 99 प्वाइंट्स ऊपर उठकर नए रिकॉर्ड बनाते हुए 22,765.30 का बेहतरीन रिकॉर्ड स्तर स्थापित किया।

अब अगर सेंसेक्स बास्केट की बात आती है तो आज मार्केट में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसलटेंसी सर्विस एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआी बैंक और नेस्ले बड़े प्लेयर बनकर उभरे हैं। लेकिन जेएसडबल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्री और लारसेन एंड टर्बो की हालत पतली नजर आ रही है।

टोक्यो और हॉन्ग-कॉन्ग में भी पॉजिटिव ट्रेंड

दूसरी तरफ एशिया बाजार में टोक्यो और हॉन्ग-कॉन्ग में भी पॉजिटिव ट्रेंड बना हुआ है, दक्षिण कोरियाई सियोल मार्केट और शंघाई ज्यादा अच्छा करता हुआ नहीं दिख रहा। एक्सचेंज डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अब तक का निवेश कुल 684.68 करोड़ रुपए जा पहुंचा है। वैश्विक तेल बेंचमार्क कच्चे तेल के भाव भी 0.19 प्रतिशत चढ़कर करीब 90.55 बैरल अमेरिकी डॉलर जा पहुंचे।

सोमवार को मार्केट का हाल..

बाजार पर पास से नजर रखने वाले जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार ने कहा, “कल बाजार में बनाए नए रिकॉर्ड बाजार में तेजी की पुष्टि करते हैं। कल बाजार की चाल में एक स्वस्थ और अकल्पनीय रुझान लार्जकैप में भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला था”।

बीएसई बेंचमार्क सोमवार को 494.28 अंक यानी 0.67 प्रतिशत उछलकर 74,742.50 के नए समापन शिखर पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 152.60 अंक या 0.68 फीसदी चढ़कर 22,666.30 पर पहुंच गया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x