नई दिल्ली, 19 जुलाई (The News Air): हवाई यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शुक्रवार को दुनियाभर के एयरलाइन सर्वर ठप हो गए। भारत में भी यह समस्या देखने को मिली हे। बताया गया कि वेब चेक इन में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इधर, बर्लिन एयरपोर्ट से उड़ानें बंद कर दी गई है।
स्पाइसजेट ने किया कंफर्म
जानकारी के अनुसार, इंडिगो और अकासा एयरलाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई है। स्पाइसजेट ने आधिकारिक तौर पर सर्वर में खराबी की पुष्टि की है। विमान सेवा कंपनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है। ‘हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यात्मकताओं को प्रबंधित करने सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।’
SpiceJet tweets, "We are currently experiencing technical challenges with our service provider, affecting online services including booking, check-in, and manage booking functionalities. As a result, we have activated manual check-in and boarding processes across airports. We… pic.twitter.com/YKwyQmrXs3
— ANI (@ANI) July 19, 2024
इंडिगो ने भी किया पोस्ट
विमान कंपनी इंडिगो ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘वर्तमान में हमारे सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।’
जर्मनी, जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और यूके में हवाई सेवाएं ठप हो गई है।






