नई दिल्ली, 10 मई (The News Air) शेयर बाजार में आज यानी 10 मई को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 280 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 72,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 70 अंक की तेजी देखने को मिल रही है, ये 22,030 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली रही है।
कल शेयर बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 345 अंक की गिरावट रही, ये 21,957 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिली थी।
सभी सेक्टर में गिरावट
ऑटो को छोड़कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सभी सेक्टर में गिरावट दिखने को मिली थी। निफ्टी ऑटो में 0.78% की तेजी रही। जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.15% की गिरावट रही। FMCG में 2.47%, रियल्टी में 2.23% और मेटल में 2.87% की गिरावट रही।