बरनाला(The News Air): गांव ठीकरीवाला में सनसनी घटना के तहत दोहरे कत्ल का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति जिसकी लाश गांव के एक घर के बाहर नाली में पड़ी मिली जिसके सर पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया और एक लड़की की लाश उस घर के अंदर से पाई गई। दोनों मृतकों में लड़की की उम्र तकरीबन 25 साल और मृतक व्यक्ति की उम्र तकरीबन 30 साल बताई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीएसपी बरनाला ने घटना पर बात करते बताया कि शुरुआती जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। जिसमें गांव ठीकरीवाला की एक घर के बाहर एक व्यक्ति की तेजधार हथियारों से हत्या की गई है और उसी घर में एक महिला की लाश भी बरामद की गई है पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।