हरियाणा, 27 सितंबर,(The News Air): कांग्रेस आलाकमान के मान मनौव्वल के बाद कुमारी सैलजा की नाराजगी भले ही दूर हो गई हो लेकिन भूपिंदर सिंह हुड्डा के लिए उनके तेवर जस के तस हैं. मंच पर साथ आकर भी उनका रुख वैसा ही रहा. इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हरियाणा में सत्ता हासिल के होने के बाद सीएम पद का फैसला आलाकमान ही करेगा और यह फैसला सबको मानना पड़ेगा.
सैलजा ने वह न तो कभी कांग्रेस से दूर थीं और न ही कभी हो सकती हैं. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चुनाव की एक व्यवस्था है और इसका पालन हरियाणा में भी होगा. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. उसे अपने 10 साल के कुशासन का जवाब देना होगा.
कुमारी सैलजा करीब 13 दिन बाद गुरुवार को हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार में उतरी थीं. वह करनाल के असंध में राहुल गांधी के साथ मंच साझा की. इस दौरान उस मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भान भी थे.