अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने बड़ी संख्या में वैकेंसी जारी की है। यह वैकेंसी प्रिंसिपल साइंटिस्ट और अन्य पदों पर निकाली गई है। कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर 368 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अप्लाई करके वैज्ञानिक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइ फॉर्म 18 अगस्त को जारी किया जाएगा। ऐसे में आइये जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी के बारे में।
ASRB में निकली है वैज्ञानिक की भर्ती
कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) में निकली प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पदों की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त 2023 से शुरू होगी। अप्लाई करने का प्रोसेस शुरू होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफीशियल वेबसाइट के जरिए इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार इसमें 8 सितंबर 2023 तक या फिर उससे पहले पहले इसमें आवेदन कर सकते हैं।
इसने पदों पर होगी भर्ती
कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) में प्रिंसिपल साइंटिस्ट और सीनियर साइंटिस्ट के कुल 368 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। मीडिया में चल रही जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल साइंटिस्ट के पद पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की उम्र 52 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं इस वैकेंसी में सीनियर साइंटिस्ट पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की उम्र 47 साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। वहीं अगर फॉर्म फीस की बात करें तो जनरल और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कटेगरी के उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी।