पटियाला (The News Air)पंजाब में बाढ़ के चलते बंद चल रहे स्कूल आज से खुल चुके हैं, लेकिन ताजा बारिश की वजह से पटियाला के देवीगढ़ के प्राथमिक स्कूल प्रभावित हुए हैं। ऐसे में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इन स्कूलों को 19 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
इससे पहले बाढ़ की वजह से इस एरिया के स्कूल पहले से ही बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। ताजा बारिश के चलते देवीगढ़ के स्कूलों के रास्ते पानी भरने की वजह से बंद हो गए हैं। जिस वजह से स्कूल तक पहुंच पाना मुश्किल है।
ये स्कूल बंद रहेंगे
1. सरकारी प्राइमरी स्कूल मग्घर साहिब कलस्टर ईशरहेड़ी।
2. सरकारी प्राइमरी स्कूल कच्छवा क्लस्टर ईशरहेड़ी।
3. सरकारी प्राइमरी स्कूल गणेशपुर क्लस्टर रोशनपुर।
4.सरकारी प्राइमरी स्कूल रोशनपुर क्लस्टर रोशनपुर।
5. सरकारी प्राइमरी स्कूल अहिरु खुर्द क्लस्टर बिंजल।