SBI की खास योजना अमृत कलश 15 अगस्त को हो रही है खत्म

0
SBI

SBI Amrit Kalash FD: देश का सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को खास ऑफर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) तक दे रहा है। अमृत कलश फिक्सड डिपॉजिट जमा योजना 15 अगस्त 2023 तक वैलिड है। अब निवेशकों के पास इस योजना में निवेश करने के लिए चार दिन का समय बचा है।

एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना की अंतिम तिथि (SBI Amrit Kalash FD Scheme)

मृत कलश योजना भारतीय स्टेट बैंक की खास योजना है। एसबीआई ने इस स्पेशल एफडी को 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया था। अमृत कलश जमा योजना घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज मिलता है। ये ब्याज टीडीएस काटकर आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा। ये खास योजना सिर्फ 400 दिनों की है। भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश एफडी योजना की वैलिडिटी यानी निवेश करने का समय सिर्फ 15 अगस्त 2023 तक है।

ये मिल रहा है ब्याज

अपने नियमित ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की अमृत कलश योजना में क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 7.6 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। एसबीआई अमृत कलश जमा योजना 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर लागू है। ये नई जमा योजना और रिन्यूएल पर लागू होगा। अ

अमृत कलश योजना कैसे खरीदें

आप अपनी ब्रांच में जाकर अमृत कलश योजना में निवेश कर सकते हैं। आप इस योजना में ऑनलाइन बैंकिंग या योनो ऐप के जरिये भी निवेश कर सकते हैं। योजना पर टीडीएस आयकर अधिनियम के अनुसार काटा जाएगा। एसबीआई अमृत कलश योजना पर लोन की सुविधा भी मिलती है। आप इस योजना में समय से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments