YouTuber Samay Raina को उनके यूट्यूब शो “India’s Got Talent” में अश्लील कमेंट के विवाद में कुछ राहत मिली है। Mumbai Police ने उन्हें पूछताछ के लिए 10 मार्च तक का समय दे दिया है। Samay Raina फिलहाल अमेरिका (USA) में हैं, और पुलिस ने पहले उन्हें 17 और 18 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था। लेकिन उनके वकील ने अधिक समय मांगा, जिसे पुलिस ने मंजूर कर लिया।
वहीं, इस मामले में फंसे Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को Mumbai Police उनके घर पहुंची, लेकिन वहां ताला लटका मिला। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे पुलिस उनसे संपर्क नहीं कर पा रही है।
Ranveer Allahbadia का फोन बंद, पुलिस पहुंची घर लेकिन मिला ताला!
Mumbai Khar Police के मुताबिक, Ranveer Allahbadia से पूछताछ के लिए लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनका फोन बंद है। पुलिस ने पहले उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए उनके घर पर बुलाया था, लेकिन अब वह वहां नहीं मिल रहे।
वहीं, Samay Raina के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर बयान दर्ज कराने के लिए अधिक समय की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। अब Raina को 10 मार्च तक पूछताछ के लिए पेश होना होगा। पुलिस ने पहले उनका बयान 17 और 18 फरवरी को दर्ज करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया टल गई है।
50 से ज्यादा लोगों से होगी पूछताछ, बड़ी हस्तियां भी जांच के घेरे में!
मुंबई पुलिस ने BJP पदाधिकारी की शिकायत के बाद इस मामले में एक्शन लिया है। जांच में अब तक यूट्यूबर Apurva Makija, Ashish Chanchlani और Ranveer Allahbadia के मैनेजर समेत 8 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि, अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है।
इस मामले में Maharashtra Cyber Cell भी जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, कम से कम 50 लोगों को बयान देने के लिए बुलाया जाएगा, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो विवादित यूट्यूब शो का हिस्सा रहे हैं।
गुरुवार को इस मामले में Raghu Ram ने Maharashtra Cyber Cell के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। Raghu Ram, Samay Raina के शो के जज पैनल में थे। अब पुलिस धीरे-धीरे सभी प्रमुख हस्तियों से पूछताछ कर रही है, जिससे इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
Ranveer Allahbadia पर भी लटकी तलवार, क्या होगी अगली कार्रवाई?
Ranveer Allahbadia को लेकर भी जांच तेज हो गई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही पेश न हुए तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, Samay Raina को फिलहाल 10 मार्च तक का समय मिल गया है, लेकिन उन्हें भी जल्द ही पुलिस के सामने पेश होना होगा।
अब सभी की नजर इस बात पर है कि Mumbai Police और Maharashtra Cyber Cell इस मामले में अगला कदम क्या उठाते हैं और क्या Ranveer Allahbadia और Samay Raina को पूछताछ के लिए जल्द ही पेश होना पड़ेगा?