सलमान खान ने पहनी पिंक पैंट, सोशल मीडिया पर बना मजाक, लोग बोले…

सलमान खान ने पहनी पिंक पैंट, सोशल मीडिया पर बना मजाक, लोग बोले - बार्बी भाई

नई दिल्ली: 4 अगस्त को अरबाज खान का बर्थडे था. इस मौके पर एक शानदार पार्टी रखी गई. पार्टी में करीबी दोस्त और खास लोग मौजूद थे लेकिन सबकी लाइम लाइट लूट कर ले गए सलमान खान. दरअसल सलमान खान इस पार्टी में एक पिंक कलर की जींस पहने दिखाई दिए. जैसे ही ये लुक वायरल हुआ सलमान के इस लुक को बार्बी से इंस्पायर्ड बताया जाने लगा.

4 अगस्त को पैपराजी विरल भयानी ने अरबाज खान की बर्थडे पार्टी से एक वीडियो शेयर की. इस वीडियो में सलमान खान काफी कैजुअल लुक में दिखे. भाई ग्रे शर्ट और पिंक पैंट के साथ काली टी-शर्ट पहन कर आए थे. नेटिजन्स ने सलमान खान के लुक पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दिए और उन्हें ‘बार्बी भाई’ का टैग दिया. एक कमेंट में लिखा था, “भाई अकेले बार्बी और ओपेनहाइमर का प्रचार कर रहे हैं.” एक ने लिखा, “भाई को भी बार्बी फीवर हो रहा है.” एक दूसरे फैन ने कमेंट किया, “गुलाबी पैंट…यह क्या है?” दूसरे ने लिखा, “मुझे यह पता था! टाइगर असल में बार्बी के फैन हैं. एक फैन ने लिखा, “भाई बार्बी बने हैं आज.” एक ने लिखा, “बार्बी भाई.”

हाल ही में सलमान खान एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने बहन अर्पिता को बर्थडे विश करने के लिए एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. अर्पिता तो बच्ची थी हीं…सलमान भी कम बेबी नहीं लग रहे थे.

प्रोफेशनल फ्रंट पर क्या है अपडेट ?

फिल्मी फ्रंट पर देखा जाए तो सलमान खान कुछ दिन पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे. अब फैन्स को उनकी ‘टाइगर 3’ का इंतजार है. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. यह फिल्म इस दिवाली पर थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख खान का भी एक्शन से भरपूर कैमियो है और पठान के बाद सलमान और शाहरुख एक साथ फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन करते नजर आएंगे.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x