Salman Khan praised Laapataa Ladies: जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘लापता लेडीज’, जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है, हर जगह दिल जीत रही है। इसके रिलीज के बाद से, ऑडियंस, क्रिटिक्स सभी इसके बारे में तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा पसंद की गई और पॉजिटिव रिव्यू पाने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म की तारीफ का सिलसिला अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी ‘लापता लेडीज’ देखने के बाद इस फिल्म की जमकर तारीफ की। साथ ही किरण राव संग काम करने की इच्छा भी जाहिर कर दी।
https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1767928929916985710
हालांकि सलमान खान द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए एक चूक भी हो गई जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। सलमान खान ने अपने पोस्ट में लिखा, अभी किरण राव की लापता लेडीज देखी। वाह वाह किरण… मैंने और मेरे पिता ने इसे वाकई में बहुत एंजॉय किया।
सलमान खान ने लिखा, डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू के लिए आपको बहुत सारी बधाई, शानदार काम। मेरे साथ कब काम करोंगी?’
सलमान खान ने ‘लापता लेडीज’ को किरण राव की डेब्यू फिल्म बता दिया है, लेकिन इससे पहले वह बतौर निर्देशक साल 2010 में फिल्म ‘धोबी घाट’ बना चुकी हैं। इस वजह से यूजर्स सलमान को ट्रोल कर रहे हैं।
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है।