चंडीगढ़, 8 दिसंबर (The News Air) शिरोमणी अकाली दल ने आज राज्य चुनाव आयोग द्वारा पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने के फैसले का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा 21 दिसंबर को सभी नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनावों के संबंध में आयोग की अधिसूचना जारी की जाने से सिख भावनाएं बहुत आहत हुई हैं, क्योंकि उस समय सिख श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों द्वारा दी गई सर्वोच्च शहादत पर शोक मनाया जाना हैं।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि राज्य चुनाव आयोग ने 21 दिंसबर को चुनाव कराने का निर्णय लिया, यह दिन दो बड़े साहिबजादों की कुर्बानी का प्रतीक है। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आयोग ने अकाली दल और शिरोमणी कमेटी द्वारा दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में चुनाव न कराने की अपील के बावजूद 21 दिसंबर को चुनाव की तारीख तय की है।
डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने आयोग से अपना आदेश वापिस लेने और जनवरी में स्थानीय निकायों के चुनाव कराने के लिए नए निर्देश जारी करने की मांग करते हुए कहा,‘‘ हमने लगभग सभी चुनावों में ऐसे उदाहरण देखें है, जब पवित्र दिनों यां आयोजन के कारण चुनाव प्रक्रिया को टाल दिया जाता है। ’’ उन्होने कहा कि सिखों ने दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में चार साहिबजादों की शहादत के दिनों में पखवाड़े भर का शोक मनाया जाता है ,इसीलिए इस समय के दौरान स्थानीय निकाय चुनाव कराना उचित नही होगा।
डाॅ. चीमा ने घोषणा की कि शिरोमणी अकाली दल चुनाव लड़ेगा और पार्टी उम्मीदवारों का चयन करने के साथ-साथ आगे की रणनीति की योजना बनाने के लिए मीटिंगें करेगी।