RPSC Recruitment 2025 के तहत राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग में इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती अभियान कुल 13 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें ‘इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स’ के 12 पद और ‘इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज (केमिकल)’ का 01 पद शामिल है। आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 है।
‘कौन कर सकता है आवेदन?’
‘इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स’ पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल, प्रोडक्शन, पावर प्लांट या मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, बॉयलर/बॉयलर एक्ट, 1923 के कार्यान्वयन से संबंधित क्षेत्रों में तकनीकी कर्मियों के रूप में दो साल का अनुभव भी अनिवार्य है। वहीं, ‘इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज (केमिकल)’ पद के लिए भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बी.ई. (केमिकल) या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है।
‘आयु सीमा और वेतन’
दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी (देवनागरी लिपि) का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होनी चाहिए। 1 जनवरी 2027 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्गों (एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/महिला/भूतपूर्व सैनिक) के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विधवा और तलाकशुदा महिला आवेदकों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-14 के अनुसार वेतन मिलेगा। परिवीक्षा अवधि (प्रोबेशन पीरियड) के दौरान राज्य सरकार के नियमों के अनुसार एक निश्चित मासिक पारिश्रमिक देय होगा।
‘चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क’
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (ऑब्जेक्टिव टाइप) की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 150 अंकों की होगी और इसमें 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग (प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक की कटौती) का प्रावधान है। आयोग आवश्यकता पड़ने पर स्केलिंग/मॉडरेशन/नॉर्मलाइजेशन पद्धति अपना सकता है।
‘कैसे करें आवेदन?’
उम्मीदवारों को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://rpsc.rajasthan.gov.in) या SSO पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य है। OTR के दौरान अपना विवरण (नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि) सावधानीपूर्वक सत्यापित करें, क्योंकि बाद में इनमें बदलाव संभव नहीं होगा। आवेदन प्रक्रिया के दौरान एक लाइव फोटो, हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान स्कैन करके अपलोड करना होगा।
‘आवेदन शुल्क’
-
सामान्य (अनारक्षित) / पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर): ₹600/-
-
आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी/ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/एमबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस/सहरिया): ₹400/-
-
दिव्यांगजन (PH): ₹400/-
इस भर्ती का आम लोगों पर यह असर होगा कि प्रदेश के कारखानों और बॉयलरों का निरीक्षण समय पर और प्रभावी ढंग से हो सकेगा, जिससे औद्योगिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
RPSC ने इंस्पेक्टर के 13 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया।
-
आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 12 जनवरी 2026 तक चलेगी।
-
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
-
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-14 के अनुसार वेतन मिलेगा।






