मुंबई (The News Air): अब तक साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों में कामयाबी का फॉर्मूला तलाश रहा बॉलीवुड अपने अतीत में झांकने की कोशिश में जुट गया है। खबर है कि जल्द 70 के दशक की तीन फिल्मों का रीमेक बनाने की तैयारी चल रही है। जिसमें गुलजार की ‘कोशिश’ ,राजेश खन्ना की ‘बावर्ची’ और अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म ‘मिली’ का नाम शामिल है।
OFFICIAL REMAKE OF TIMELESS CLASSICS ‘MILI’, ‘KOSHISH’ & ‘BAWARCHI’ ANNOUNCED… In a major development, #AnushreeMehta and #AbirSengupta [of Jaadugar Films] and #SameerRajSippy [of SRS Productions] will jointly produce the *official remake* of three iconic films: #Mili [1975],… pic.twitter.com/DDo75nvX9C
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2023
इन सभी फिल्मों पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म का सह-निर्माण निर्माता-निर्देशक अनुश्री मेहता और जादूगर फिल्म्स के अबीर सेनगुप्ता और एसआरएस प्रोडक्शंस के समीर राज सिप्पी द्वारा किया जाना है। फिल्म निर्माताओं ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि ‘कोशिश’, ‘बावर्ची’ और ‘मिली’ हमेशा पसंद की जाने वाली फिल्में हैं। ये फिल्में गुलजार साहब और ऋषि दा ने बनाई हैं, जिन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए फिल्म निर्माण में मानक स्थापित किए हैं। ये वो फिल्में हैं जिन्हें हम देखकर बड़े हुए हैं और ये वो कहानियां हैं जिन्हें नई पीढ़ी को देखना चाहिए। वह हमारी सिनेमाई विरासत हैं।
Picture filmy hai, dekho aur enjoy karo!
.
Rishtey mein to hum #MrsUndercover lagte hain; naam hai Agent 091! #MrsUndercoverOnZEE5 #MrsUndercover pic.twitter.com/kowhEfvELQ— Anushree Mehta (@anushreeAmehta) April 16, 2023
वैसे अब तक कई पुरानी फिल्मों के रीमेक बन चुके हैं, जिनमें से कई सफल भी रहे। अगर अबीर सेन गुप्ता का यह प्रयोग सफल रहा तो आज की पीढ़ी पुरानी क्लासिक फिल्मों से रूबरू हो सकेगी।