Relationship Tips: आपका पार्टनर भी करता है शक, तो अपनाएं ये तरीके

0
If Your Partner Also Doubts, Then Adopt These Methods

Relationship Tips: जब किसी को नया-नया प्यार होता है तो मानों उसको जन्नत मिल गई हो। किसी के प्यार में होना बड़ी बात नहीं है लेकिन ज़िन्दगी भर उसको निभाना एक रिश्ते में बड़ी बात हो सकती है। रिश्ते में दोनों पार्टनर्स का अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरुरी है। रिश्ते में सबसे बड़ी दरार बनता है ‘शक’, कहते हैं जब शक का कीड़ा किसी रिश्ते में घुस जाता है तो वह रिश्ते को पूरी तरह बर्बाद कर देता है। रिश्ते में शक होना रिश्ते के लिए बहुत खतरनाक बीमारी होती है। रिश्ते में शक के बढ़ने का मुख्य कारण दोनों पार्टनर्स के बीच बातचीत कम होना या न होना होता है। रिश्ते में बातचीत न होने से एक पार्टनर दूसरे पार्टनर पर शक कर सकता है उसे अपना पार्टनर भटका हुआ नज़र आने लगता है। यदि दोनों पार्टनर्स एक दूसरे से बात करें और अपने रिश्ते में ध्यान दें तो अपने रिश्ते में दरार आने या उसको टूटने से बचा सकते हैं। यहाँ नीचे हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनसे आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं।

  • रिश्ते में दोनों पार्टनर्स का अंडरस्टैंडिंग होना बहुत जरुरी है
  • रिश्ते में सबसे बड़ी दरार शक बनता है
  • जब शक किसी रिश्ते में घुस जाता है तो वह पूरी तरह बर्बाद कर देता है
  • अपने रिश्ते में ध्यान दें तो अपने रिश्ते में दरार आने या उसको टूटने से बचा सकते हैं

शेयर करें अपने दिल की बात

1 1

अपने रिश्ते को मज़बूत और खुशहाल बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ अपने दिल की बात कहें और उन्हें समय-समय पर अपने प्रेम का अहसास कराएं। यदि अपने रिश्ते को मज़बूत रखना चाहते हैं तो अपने रिश्ते में प्यार बना कर रखें। अपने पार्टनर के लिए अपने दिल में शक न पैदा होने दें, यदि ऐसा हो रहा है तो अपने मन को समझाएं और बिना किसी सबूत के अपने साथी पर शक न करें। हमेशा याद रखने शक करने से आप अपने साथी के लिए अपना प्यार कम कर रहें हैं। यदि आप अपने आप को शक करने से नहीं रोक पा रहें हैं तो अपने पार्टनर से उन चीजों पर बात करें जिन्हें लेकर आप रिश्ते में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसा करके आप अपने प्रेम भरे रिश्ते में दरार पड़ने से बचा सकते हैं।

स्पेशल महसूस कराएं

2 1

हमेशा अपने साथी को कुछ खास और स्पेशल महसूस कराएं। उन्हें इस बात का समय-समय पर अहसास कराएं की वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। उन्हें इस बात का अहसास कराएं की वो आपसे सब कुछ शेयर कर सकते हैं आप दोनों न सिर्फ पार्टनर बल्कि एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं। अपने रिश्ते में प्रेम बनाये रखने के लिए अपने पार्टनर के साथ खाना बनाएं, उनके साथ खाना खाएं, समय- समय पर बाहर घूमने जाएँ या आप दोनों अपनी पसंद से कोई फिल्म साथ में देखने के लिए जा सकते हैं। समय-समय पर अपने साथी को खास फील कराना न भूलें और जब भी उनके साथ हों उनकी तारीफों के पुल बांधते रहें।

किसी के बातों में न आएं

3 1

यदि कोई दूसरा आपके साथी के बारे में आपसे कुछ कहता है तो उस आधार पर अपने साथी को जज न करें बिना किसी पक्के प्रमाण के अपने साथी पर शक करने से बचें। सामने वाले से जरूर पूछें की वह किस आधार या किस साबुत पर आपके साथी को टारगेट कर रहा है। यदि सामने वाला कोई सच्चा प्रमाण न दिखा सके तो अपने पार्टनर पर शक करने से बचें लेकिन यदि फिर भी आपका मन नहीं मान रहा है तो जल्द से जल्द अपने पार्टनर से शांतिपूर्ण तरीके से इस बारे में बात करें और अपनी शंकाओं को दूर करें।

बिजी रहने पर अपने पार्टनर को समझें

4 1

यदि आपका साथी किसी काम में या किसी और चीज में बिजी है तो उसे समझें और उनपर बेवजह शक करने से बचें। जरुरी नहीं रोजाना बात न करने से आपका साथी आपको धोखा दे रहा है। यदि वह बिजी है तो उसका भी सम्मान करें और एक समझदार इंसान की तरह उनकी प्राइवेसी का भी सम्मान करें। उनके बिजी रहने पर बार- बार कॉल्स और मैसेज करने से बचें। उन्हें समझें और अपना ध्यान शक की और ले जाने के बजाय उस दौरान कुछ दिलचस्प करने की कोशिश करें।

बातों को ध्यान से सुनें

5 1

अपने पार्टनर से बात करते समय उनकी बातों को ध्यान से सुनें और उस दौरान अपना फ़ोन चलाने से भी विशेषतौर पर बचें ऐसा करने से आपका पार्टनर अपने आपको कमतर महसूस करने लगता है और इस सिचुएशन में वह शक भी करने लगता है। रिश्ते में आने के बाद अपने साथी की बातों को इग्नोर करने से बचें ऐसा करने से शक आएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा की उसने कब आपके प्यारे से रिश्ते में सेंध लगा दी और उसे खत्म कर दिया। एक बात याद रखें कि, जैसा आप अपने साथी से अपने लिए व्यवहार चाहते हैं बिलकुल उसी तरह आपका साथी भी आपसे अपने लिए सम्मान, विश्वास और व्यवहार चाहता है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments