नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने Jee Main की दूसरी सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को शुरू कर दिया है। इस परीक्षा के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम की ऑफीशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन इस परीक्षा के लिए पंजाकरण कर सकते हैं।
मार्च में जारी होगा सेंकेंड फेज की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
Jee Main की दूसरी सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 7 मार्च 2023 तक है। दूसरी फेज की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा। जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन के दूसरे सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
दूसरे स्टेप में आपको अप्लाई करने के लिए लिंक को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
तीसरे स्टेप में आपको अप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉग इन करना होगा। फिर सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोट करने होंगे। इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा।
13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जो अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं। जेईई मेन सत्र 2 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी। NTA के मुताबिक जेईई मेन के पहले पेपर के लिए 8.6 लाख आवेदकों में से कुल 8.22 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें तो यह 95.79 फीसदी है। जब से NTA ने इस परीक्षा को कराना शुरू किया है तब से यह अभी तक सबसे ज्यादा है। बता दें कि आज यानी 7 फरवरी को जेईई मेन की पहली सत्र की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है।