Indian Bank SO Recruitment 2023: बैंक में नौकरी करने की चाहत रखते हैं कि तो ये खबर आपके बेहद काम की है. इंडियन बैंक ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके मुताबिक इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 16 फरवरी तक आवेदन कर पाएंगे. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट indianbank.in पर जाना होगा. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की लास्ट 28 फरवरी 2023 तय की गई है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार इंडियन बैंक में ये अभियान कुल 220 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. इन पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना के जरिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट करने के बाद किया जाएगा. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. वहीं,साक्षात्कार 100 नंबरों के लिए आयोजित किया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 175 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
कैसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- अब अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर अभ्यर्थी फॉर्म को सबमिट करें.
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.






