SAI Coach Recruitment 2023: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के विभिन्न पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच के कुल 152 पद भरे जाएंगे. इसके तहत कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच की वैकेंसी भरी जाएंगी. इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आप स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – sportsauthorityofindia.gov.in.
वैकेंसी डिटेल
साई में निकले कोच पद का डिटेल इस प्रकार है.
कुल पद – 152
हाई परफॉर्मेंस कोच – 25 पद
चीफ कोच – 49 पद
सीनियर कोच – 34 पद
कोच – 44 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए पात्रता पद के अनुसार अलग-अलग है. मोटे तौर पर कहना हो तो खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जैसे ओलंपिक में मेडल जीतने वाले, वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने वाले, कम से कम दो बार ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले, पैराओलंपिक और इंटरनेशनल इवेंट में भाग लेने वाले, द्रोणाचार्य अवॉर्ड पाने वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
इसके साथ ही उनके पास साई, एनएस या एनआईएस में से किसी संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए. पात्रता के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
इस पते पर भेजें आवेदन
अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की कॉपी और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर 03 मार्च 2023 के पहले भेज दें. ऐसा करने के लिए साई का पता है – उप निदेशक (कोचिंग), भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रधान कार्यालय, गेट नंबर 10 (पूर्वी गेट), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003.
सैलरी कितनी है
इन पद पर सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से है. मोटे तौर पर हर पद के लिए अधिकतम सैलरी एक लाख से अधिक है. वहीं हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए सैलरी दो लाख रुपये से ज्यादा है. विस्तृत जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.