Recipe: जाती सर्दियों में एक बार जरूर बनाकर खाए खजूर का हलवा

0
Recipe Tips: Must make and eat dates pudding once in winter
Recipe Tips: Must make and eat dates pudding once in winter

The News Air: सर्दियों का मौसम जाने को है और अब कुछ ही दिन बचे है ऐसे में आपकों भी यदि सर्दी के इस बचे हुए मौसम में कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो आप भी स्वादिष्ट खजूर का हलवा बना सकते है। ये खाने में स्वादिष्ट होता ही है साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा रहता है।

सामग्री
पिंड खजूर – 4 कप
मावा – 2 कप
चीनी – 2 कप
सूखे मेवे – 1 कप
घी – जरूरत के अनुसार
नारियल कसा – 1कप

विधि
सबसे पहले पिंड खजूर लाने है और बीज निकालकर छोटे-छोटे टुकड़े काट लेने है। इसके बाद कड़ाही घी डालकर गर्म करे इसमें कटे हुए खजूर के टुकड़े डाले और अच्छे से भून ले। इसके बाद आपकों मावा लेना है और उसे मैश कर लेना है। इसके बाद मावे को खजूर में डालकर अच्छी तरह से मिलाए। इसके थोड़े देर बाद चीनी डाल दे। इसमें कसा हुआ नारियल मिक्स करें और हलवे को लगभग 5 मिनट तक भून लें। इसके बाद अच्छे से पका ले। ड्राइफूड डालकर मिक्स करे आपका हलवा तैयार है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments