Realme C35 पर ऑफर
ऑफर की बात करें तो Realme C35 के 4 GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, लेकिन 14 प्रतिशत डिस्काउंट के बदा यह 11,999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन बीते साल मार्च में लॉन्च किया गया था।
बैंक ऑफर में HDFC Bank और SBI Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 1000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूद फोन एक्सचेंज में देने पर 10,800 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर पूरा मिलने पर कीमत 1,199 रुपये तक हो सकती है।
Realme C35 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme C35 में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज के लिए यह फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसे इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर के लिए यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर Unisoc T616 से लैस है। कैमरा की बात करें तो Realme C35 में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.8 अपर्चर के 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। सेफ्टे के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बैटरी की बात करें तो Realme के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।