Ranveer Allahbadia : राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) द्वारा ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) शो के यूट्यूबर्स की सुनवाई के लिए नई तारीख जारी की गई है। रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और समय रैना (Samay Raina) समेत अन्य यूट्यूबर्स को महिला आयोग ने अपने समन का जवाब नहीं देने के कारण एक नई तारीख दी है। इनमें से कई यूट्यूबर्स ने सुरक्षा चिंताओं और अन्य कारणों का हवाला दिया है, जिसके बाद महिला आयोग ने उन्हें फिर से सुनवाई के लिए बुलाया है।
रणवीर इलाहाबादिया की सुरक्षा चिंता
रणवीर इलाहाबादिया ने महिला आयोग के सामने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे वह पैनल के सामने उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने आयोग से अनुरोध किया कि उनकी सुनवाई को तीन हफ्तों के लिए टाला जाए। इसके बाद, महिला आयोग ने 6 मार्च को उनकी सुनवाई के लिए नई तारीख तय की। इस बयान के बाद, विवाद और भी गहरा गया, और सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई।
समय रैना और अन्य यूट्यूबर्स की समस्याएं
समय रैना, जो फिलहाल अमेरिका में एक प्री-प्लान यात्रा पर हैं, ने महिला आयोग को आश्वासन दिया कि वह भारत लौटने के बाद पैनल के सामने पेश होंगे। आयोग ने उनकी बात मानी और 11 मार्च को उन्हें पेश होने के लिए बुलाया है। वहीं, जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh), जो पेरिस में हैं, को भी 11 मार्च को पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
आशीष चंचलानी की बीमारी और तुषार पुजारी का जवाब न देना
आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) के वकील ने उनकी बीमारी का हवाला देते हुए कहा कि वह पैनल में उपस्थित नहीं हो सके। महिला आयोग ने उन्हें भी 6 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया। वहीं, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) के निर्माता बलराज घई (Balraj Ghai) ने आयोग को बताया कि वह विदेश में हैं और वापस आने के बाद सुनवाई में शामिल होंगे। आयोग ने उनकी पेशी की तारीख भी 11 मार्च तय की है।
तुषार पुजारी (Tushar Pujari) और सौरभ बोथरा (Saurabh Bothra) जैसे यूट्यूबर्स ने समन का जवाब नहीं दिया, जिसके कारण महिला आयोग ने उनकी निंदा की है और उन्हें 6 मार्च को फिर से पेश होने के लिए बुलाया है।
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद का असर
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के यूट्यूबर्स का यह विवाद तब सामने आया जब रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने शो के दौरान अभद्र टिप्पणी की। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया, और कई लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे। मुंबई और असम पुलिस की टीम ने इलाहाबादिया से बयान लेने के लिए उनके घर का दौरा किया, लेकिन उन्हें घर पर ताला लगा मिला। इसके बाद, इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया और कहा कि वह सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।