Rajnath Singh Reaction on Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए भीषण आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुधवार को सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत को डराया नहीं जा सकता और इस हमले के जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा। राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) नीति को दोहराते हुए स्पष्ट किया कि जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रची है, उन तक भी सरकार अवश्य पहुंचेगी।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “आप जानते हैं कि कल पहलगाम (Pahalgam) में धर्म को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य से हम सभी गहरे शोक में हैं। सबसे पहले उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया है। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना करता हूं।”
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत का प्रत्येक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने मंच से देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भारत सरकार इस घटना के मद्देनजर हर जरूरी कदम उठाएगी। सिर्फ हमलावरों तक ही नहीं, बल्कि उन लोगों तक भी सरकार का हाथ पहुंचेगा जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत के खिलाफ नापाक साजिश रची है। राजनाथ सिंह ने कहा, “भारत एक पुरानी सभ्यता और विशाल देश है जिसे आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। आने वाले समय में इस घटना के जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब मिलेगा।”
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) स्थित बेसरन घाटी (Basaran Valley) में मंगलवार को आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों पर हमला कर दिया था। आतंकियों ने पहले लोगों से धर्म पूछकर पहचान तय की। जिन लोगों ने कलमा पढ़ा, उन्हें छोड़ दिया गया जबकि अन्य को सिर के नजदीक से गोली मार दी गई। इस हमले में 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई और 17 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस वीभत्स हमले ने देशभर को झकझोर दिया है और सरकार ने आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकल्प दोहराया है।