Rajasthan CM Threat : राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और खेल परिषद के अध्यक्ष नीरज के. पवन (IAS Neeraj K. Pawan) को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भरे ईमेल सीएम ऑफिस और खेल परिषद (Sports Council) की ऑफिशियल आईडी पर भेजे गए हैं। ईमेल में सीएम को लेकर लिखा गया है कि यदि पुलिस ने रेप पीड़िता को न्याय नहीं दिया तो हम उनका मर्डर कर देंगे, उन्हें काट देंगे। वहीं नीरज के पवन को धमकी देते हुए मेल में लिखा गया- टुकड़े करके काले सूटकेस में पैक कर देंगे।
इसके साथ एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium) को उड़ाने की धमकी दी गई है। यह पिछले आठ दिनों में मिली छठी धमकी है। मेल में धमकी देने वालों ने लिखा है कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है तो वे खुद को मानसिक रूप से बीमार घोषित करके कानूनी कार्रवाई से बच निकलेंगे। इसके लिए उनके पास मानसिक बीमारी का प्रमाणपत्र भी पहले से मौजूद है। उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर सकती क्योंकि वे मासूम चेहरा बनाकर अपना बचाव कर लेंगे।
इस धमकी में कहा गया कि उनका मकसद रेप पीड़िता को न्याय दिलाना है और इसके लिए पुलिस का ध्यान खींचने को एसएमएस स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले बुधवार को दो बार धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिनमें लिखा गया था कि पाकिस्तान से टकराव मत कीजिए क्योंकि भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल मौजूद हैं। मेल में “ऑपरेशन सिंदूर” का हवाला देते हुए हॉस्पिटल्स को उड़ाने की चेतावनी भी दी गई थी।
ईमेल में वर्ष 2023 में हैदराबाद (Hyderabad) के लेमन ट्री होटल (Lemon Tree Hotel) की एक घटना का उल्लेख करते हुए दावा किया गया कि वह व्यक्ति दोषी है और उसके आधार कार्ड के जरिए उसके होटल एंट्री रिकॉर्ड को ट्रैक किया जा सकता है। धमकी देने वालों ने यह भी कहा कि पुलिस रेप पीड़िता को न्याय दिलाने में असफल रही है, इसलिए वे इस तरह ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
इसके अलावा 9 मई को जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो जयपुर मेट्रो की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजी गई थी। धमकी में कहा गया कि “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाया जाएगा, हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
20 फरवरी को एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) की प्रिंसिपल आईडी पर भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे 22 फरवरी को खोलकर प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी थी। इसी तरह 4 अक्टूबर को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) समेत देशभर के 100 एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी मिली थी।
इस पूरे घटनाक्रम से जयपुर (Jaipur) और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। लगातार बढ़ती धमकियों से प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं और जनता में डर का माहौल है।