मुंबई के शिवाजी पार्क में आज मोदी की विशाल रैली, राज ठाकरे साथ आएंगे नजर

0

PM Modi: पूरे देश में लोकसभा के चुनावों का माहौल है और लोकसभा चुनाव के चार चरणों के बाद अब पांचवे चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है जिसमें आज वे मुंबई के शिवाजी पार्क में चुनावी सभा करेगें जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी मंच पर मोदी के साथ रहेगें।

Highlights:

  • पांचवें चरण के लिए मोदी की मुंबई में महारैली
  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे साथ आएंगे नजर
  • शिवाजी पार्क में करेंगे जनसभा
आज मंच पर साथ होगे PM Modi और राज ठाकरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे आज मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एक साथ एक ही मंच से जनसभा को संबोधित करेगें। बता दे की महाराष्ट्र में पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है। इस चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है। यह महाराष्ट्र का आखिरी चरण का मतदान होगा, जिसमें से मुंबई की 6 सीटों पर वोटिंग होगी। इन्हीं 6 सीटों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के शिवाजी पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे।

क्यो खास है शिवाजी मैदान

राजनैतिक द्रष्टिकोण से शिवाजी मैदान को काफी खास माना जाता है क्योकि इसी मैदान पर उद्धव ठाकरे ने पहली बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने पर अपने पद की शपथ ला थी और हर साल शिवशेना (यूबीटी) की दशहरा रैली होती है

वता दे की इस मैदान के लिए मनसे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) दोनों ही पार्टियों ने आवेदन किया गया था, लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का आवेदन पहले मिलने से मुंबई महानगर पालिका ने राज ठाकरे और भाजपा को सभा करनें की अनुमती दी है।

किन सीटों पर होना है मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटे हैं, जिसमें से पांचवें चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 13 सीटों को जीतनें के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है। अब देखाना यह होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी और राज ठाकरे की एक साथ होने वाली इस सभा का बीजेपी और उनकी साथी पार्टियों को कितना फायदा मिलता है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments