Ronaldo Brazilian Snake Virgin Birth: ‘रोनाल्डो’ नाम का यह सांप एक ब्राजीलियाई रेनबो बोआ कंस्ट्रिक्टर है, जो अजगर की प्रजाति है. यह सांप इंग्लैंड के सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ कॉलेज में कैद रह रह था. लेकिन जब उसने बिना किसी पार्टनर के 14 बच्चों को जन्म दिया, तो उसके रखवालों के होश उड़ गए.
इंग्लैंड में एक अजगर के रखवालों के उस वक्त होश उड़ गए, जब उसने बिना किसी पार्टनर के प्रेग्नेंट होकर 14 बच्चों को जन्म दिया. इस अजगर सांप का नाम महान फुटबॉलर रोनाल्डो के नाम पर रखा गया है. लेकिन विशेषज्ञों के लिए ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि ‘रोनाल्डो’ मादा नहीं बल्कि ‘नर’ था. आखिर ये चमत्कार कैसे हुआ, चलिए विस्तार से जानते हैं.
जाहिर है, आप भी सोच रहे होंगे कि कोई ‘नर’ प्रेग्नेंट कैसे हो सकता है. दरअसल, नौ साल पहले एक पशु चिकित्सक ने अजगर को नर बताया था, लेकिन इस हैरतअंगेज घटनाक्रम के बाद पता चला कि वो नर नहीं, बल्कि मादा है. हालांकि, अब सवाल यह है कि बिना नर के संपर्क में आए इस अजगर ने बच्चे को जन्म कैसे दिया.
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 13 साल का रोनाल्डो 6 फीट (1.8 मीटर) लंबा एक ब्राजीलियन रेनबो बोआ कंस्ट्रिक्टर है, जो अजगर की एक प्रजाति है. यह सांप इंग्लैंड के सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ कॉलेज में कैद रह रहा था. यहीं रहकर उसने बच्चों को जन्म दिया. कॉलेज के एनिमल केयरटेकर पीट क्विनलान ने मुताबिक, नौ साल से उसे नर ही समझा जा रहा था, लेकिन बच्चे होने के बाद पता चला कि वो मादा है. उन्होंने बताया कि इस तरह से बच्चे पैदा करने को ‘वर्जिन बर्थ’ कहते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के प्रजनन को पार्थेनोजेनेसिस (Parthenogenesis) कहते हैं. यह अलैंगिक प्रजनन का एक प्राकृतिक रूप है, जहां एक भ्रूण बिना निषेचन के अंडे से विकसित होता है. यह पौधों, शैवाल और कुछ अकशेरुकी (बिना रीढ़ वाले) और कशेरुक जानवरों में हो सकता है. अजगर की इस प्रजाति में ऐसा सिर्फ तीन बार ही देखा गया है, जब उसने बिना नर के संपर्क में आकर बच्चों को जन्म दिया हो.
‘रोनाल्डो’ के केयरटेकर ने बताया कि उन्होंने उसे 9 साल पहले RSPCA नाम की एक चैरिटी संस्था से रेस्क्यू किया था. इससे पहले अमेरिका में इसी साल फरवरी में एक स्टिंग रे (मछली की एक प्रजाति) ने पार्थेनोजेनेसिस प्रोसेस के तहत बच्चों को जन्म दिया था.