Manipur Violence पर राहुल का PM मोदी पर तंज, बोले…

0
Manipur Violence

नयी दिल्ली (The News Air) कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence)  के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने बेंगलुरु में भारतीय युवा कांग्रेस के अधिवेशन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि मणिपुर और देश के कुछ अन्य हिस्सों में जो हो रहा है, उससे भाजपा एवं आरएससस के लोगों को कोई दर्द नहीं हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वह मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। वह जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है।” उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है। सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे। इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

उनका यह भी कहना था, ‘‘भाजपा-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है, वहीं भाजपा-आरएसएस चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो।”

राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा, ‘‘आपके दिल में देशप्रेम है। जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है। आप उदास हो जाते हैं। मगर भाजपा-आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांट रहे हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments