देश में एक बार फिर EVM को लेकर रार शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर EVM का मुद्दा उठाया है। एलन मस्क के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए राहुल ने कहा कि भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी उनकी जांच करने की इजाजत नहीं। अब कांग्रेस नेता के EVM पर उठाए सवाल पर BJP चौतरफा हमला कर रही है।
राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) एक ब्लैक बॉक्स है, जिसकी जांच करने की किसी को अनुमति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। जब संस्थाओं में जवाबदेही का अभाव होता है तो लोकतंत्र दिखावा बन जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है। अब BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
शहजाद पूनावाला को राहुल का जवाब
राहुल गांधी के EVM पर दिए गए बयान पर शहजाद पूनावाला ने कहा, “ब्लैक बॉक्स की बात करने वाले राहुल गांधी अपने काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं और इसलिए वे अपने झूठ और फरेब को फैलाने के लिए एक अधूरी कहानी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कर्नाटक में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के काले कारनामों को छिपाने के लिए वे एक झूठी कहानी का इस्तेमाल कर रहे हैं और आधा सच और पूरा झूठ फैला रहे हैं।
राहुल झूठी कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं-शहजाद पूनावाला
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, राहुल गांधी ने एक कहानी को आगे बढ़ाया है जिसमें कहा गया है कि ईवीएम को अनलॉक करने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है। उनके इकोसिस्टम के कई अन्य लोगों ने भी यही कहा है। चुनाव आयोग ने सामने आकर स्पष्ट किया कि अनलॉक करने के लिए किसी ओटीपी की जरूरत नहीं है। ईवीएम एक स्टैंड-अलोन मशीन है। वे कैलकुलेटर की तरह हैं। कोई नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है, इसलिए इसके हैक होने का कोई सवाल ही नहीं है।